जीवन अमृत योजना 2020 :-रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने घर -घर मुक्त त्रिकूट काढ़ा बांटेगी

जीवन अमृत योजना 2020 :-रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने घर -घर मुक्त त्रिकूट काढ़ा बांटेगी

मध्य प्रदेश सरकार  (आयुर्वेदिक  पद्तिसे कोरोना का इलाज )

कोरोना वायरस से दुनिया भर में लाखों लोग ग्र्सित हो चुके है और उनमे से करीब 2 लाख से भी अघिक लोगों  की मृत्यु हो गई थी लेकिन अच्छी बात यह हैं इससे काफी लोग ठीक हुये है विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है की इस वायरस से लोग लड़ सकते हैं जिन की रोग प्रकाढ़ा

तिरोध क्षमता बेहतर हो हमारे देश में आयुष मंत्रालय द्वारा रोग प्रतिरोगधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी बताये गये थे जिनमे विभिन्न आयुर्वेदिक काढ़ा पीने का जिक्र भी है इसी के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिको मुफ्त में आयुर्वेदिक काढ़ा के पैकेज उपलब्ध कराये जाने का घोषणा की गई है

जीवन अमृत योजना के लाँच की जानकारी :-

योजना का नाम -जीवन अमृत योजना

राज्य  – मध्य प्रदेश

लॉन्च की गई -27अप्रैल 2020

किसने लॉन्च की योजना –  मुख्य मंत्री शिव राज सिंह चौहान  जी  द्वारा

योजना का शुभांरभ -29 अप्रैल 2020

संबधित विभाग -आयुष विभाग

लाभार्थी -राज्य के नागरिक

जीवन अमृत योजना की विशेषता ये एवं लाभ

योजना का उद्देश्य :-इस योजना का मुख्य रूप से उद्देश्य राज्य के सभी नागरिको में कारोंना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये उनकी रोग प्रतिरोघक क्षमता को बढ़ाने में उनकी मदद करना है

कुल लाभार्थी :-इस योजना का लाभ राज्य के कम से कम 1 करोड़ लोगो को प्रदान किया जायेगा फिर चाहे वह ग्रामीण या शहरी किसी भी क्षेत्र से हो सभी

 

को यह काढ़ा मुफ्त में दिया जायेगा

आयुर्वेदिक  काढ़ा :-इस योजना के तहत मघ्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के सभी  नागरिक को ”त्रिकूट चूर्ण ”नामक आयुर्वेदिक

काढ़ा के पैकेजस का वितरण करेगी

त्रिकूट चूर्ण काढ़ा में उपयोग की जाने वाली चीजे :-मध्य प्रदेश सरकार के नेतृत्व में जो  त्रिकूट चूर्ण का निर्माण करने की योजना बनाई गई उस त्रिकूट चूर्ण में

उपयोग की जाने वाली चीज़े पीपल सौंठ या अदरक और काली मिर्च आदि शामिल है

काढ़ा के पैकेटस का निर्माण :-इस योजना के तहत प्रत्येक आयुर्वेदिक काढा का पैकेट 50 ग्राम का होगा जिसका निर्माण का कार्य  मघ्य प्रदेश लघु वनोपज संघ एवं आयुष विभाग दोनों के सहयोग से किया जा रहा है

आयुर्वेदिक काढ़ा की कीमत :-इस योजना के तहत राज्य सरकार ने राज्य के नागरिको ये आयुर्वेदिक काढ़ा के पैकिट्स मुफ्त में वितरण करने के लिये कहा है

जीवन अमृत योजना में आवेदन प्रकिया :-इस योजना में किसी भी प्रकार के आवेदन करने की आवश्यकता नहीं हैइस योजना में राज्य के नागरिको को दिये जाने वाले काढ़ा का पैकेट्स सीधे घर ही पहुचाये जायेगे अंत  ये पैकिट्स लेने के लिए उन्हें कही जाने की

भी जरूरत नहीं है

यह योजना देश की पहली ऐसी योजना है और राज्य सरकार ने लोगो से गुजारिश की है की सभी नागरिक इसका उपयोग करे