प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ

 

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त, 2014 को किया था। इस योजना के तहत लोगों को 0 रूपए पर  बैंक अकाउंट में खता खोलने को मिलता है और साथ ही साथ अन्य कई सारी सुविधाएं भी मिलती हैं। वित्त मंत्रालय के एक रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक करीब 41 करोड़ प्रधानमंत्री जन – धन खता खुल चुके है, जिनसे लोगों को कई लाभ हो रहे है। तो चलिए जानते है प्रधानमंत्री जन धन योजना के सभी लाभ, कैसे खुलवाएं खता और नार्मल अकाउंट से जान – धन अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें।

 

  • यह है प्रधानमंत्री जन – धन खाते का लाभ:-
  1. शून्य रुपए पर ही खाता खुल जाता है।
  2. खाते में पैसा जमा करने पर मिलता है ब्याज।
  3. रुपे डेबिट कम एटम कार्ड की मिलती है सुविधा।
  4. फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा।
  5. 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा।
  6. सरकारी योजना के लाभ के तहत जल्दी आपके अकाउंट में पैसे आते है।
  7. 30,000 रुपए का लाइफ कवर।
  8. रुपे डेबिट कार्ड से प्रोडक्ट खरीदने पर मिल सकता है कैश बैक।
  9. 2 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर।
  10. रुपए डेबिट कार्ड भारत में कही भी इस्तेमाल कर सकते है।
  11. पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी अन्य कई सारी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुलता है।

  • इस प्रकार खुलवा सकतें है प्रधानमंत्री जन – धन खाता: –

प्रधानमंत्री जन – धन खाता खुलवाने के लिए आप किसी भी बैंक में जा कर फॉर्म भर कर जमा करा सकते है, जिसके बाद आपका जन – धन खाता खुल जाएगा। आप जन – धन खाता बैंक मित्र की सहायता से भी खुलवा सकते है। प्रधानमंत्री जन – धन खाता खुलवाने के लिए आपको आधारकार्ड की  फोटोकॉपी और आपके 2 पासपोर्ट फोटो की आव्यशकता होगी, जिसके बाद आपका खाता खुल जाएगा।

 

  • नार्मल खाता को भी जन – धन खाता बना सकते है:-

अपने पुराने और नार्मल खाते को जन – धन खाते में ट्रांसफर कराने के लिए आपको रुपए डेबिट कार्ड धारक बनना होगा, जिसके बाद आपका खाता भी जन – धन खाते में बदल जाएगा और जन – धन खाते के सारे लाभ आपको मिलना शुरू हो जाएंगे।