सनातन धर्म

सनातन धर्म 1.पृथ्वी पर तीन रत्न हैं जल ,अन्न, और मीठी वाणी । मुर्खो के द्वारा तो पत्थर को भी रत्थ का नाम दिया जाता हैं 2.मनुष्य को क्षेष्ठ गुणों  से युव्त  व्यक्ति माता-पिता एवं गुरु का मन ,वचन और कर्म से सेवा करनी चाहिए । 3. मनुष्य को सत्य और  प्रिय बोलना चाहिए तथा  अप्रिय लगने वाला सत्य नहीं बोलना चाहिए ।इस प्रकार प्रिय लगने वाला झूठ भी नहीं बोलना चाहिए । 4.पृथ्वी सत्य से ही धारण की जाती हैं।सूर्य सत्य से तपता हैं। हवा  सत्य से बहती हैं। सत्य से ही सब कुछ स्थित हैं ।