सर्दी के दिनों फटी एड़ियों सेबहुत ही जल्दी छुटकारा पाना चाहते है तो ,अपनाये ये सरल घरेलु नुस्खा :-बाबा रामदेव ने एक ऐसा मैजिकल घरेलू नुस्खा बताया है। जिसका इस्तेमाल कर आप कुछ दिनों तक करके अपनी फटी हुई एड़ियों से छुटकारा पा सकते है। बहुत बार ऐसा होता है। की हमे अपनी
फट्टी एड़ीयो की वजह से शर्मिन्दा होना पड़ता है। इसका मुख्य कारण है। गलत खान -पान और विटामिन ई की कमी ,कैल्शियम ,आयरन ,और शरीर में पानी की कमी कारण से भी एड़िया फटने लगती है। इसका सही समय पर ईलाज नहीं करने पर और थोड़ी सी भी
फटी एड़ियों के लिये स्पेशल क्रीम बनाने की सामग्री :-
1 . देशी मोम-100 ग्राम
2 . सरसो का तेल -50 ग्राम
3 . शुद्ध कपूर -10 ग्राम
फटी एड़ियों के लिये स्पेशल क्रीम बनाने की विधि :- सबसे पहले आप एक छोटे पेन में तेल डालकर गैस पर रखे और उसके बाद जब तेल हल्का सा गर्म हो जाये उसके आप उसमे मोम डाले और फिर इसको मिलाये। और फिर इसमें देशी कपूर डाले और अच्छे से मिक्स करे। और इसके बाद इसे मिलाकर किसी एक डिब्बे में डाल ले। अब आपकी क्रीम बनकर तैयार हो गई है। आप इस क्रीम को रोजना अपनी एड़ियों पर लगाये। 3 -4 दिन में आपकी एड़िया बिल्कुल मखन जैसी सॉफ्ट हो जायेगी।
(मखन )हो