सेहतमंद ये 5 ड्राई फ्रूटस

सेहतमंद रहने के लिए रोजाना खाए ये 5 ड्राई फ्रूटस कई पोषक तत्वों से है भरपूर

ड्राई फ्रूटस कई तरह के होते है इनमें बादाम पिस्ता और काजू बहुत आम है कुछ ड्राई फ्रूटस ऐसे भी है जिन्हे आप रोजाना खा सकते है ड्राई फ्रूटस का सेवन करना शरीर के लिए कई तरह से फ़ायदेमंद होता है रोजाना ड्राई फ्रूटस खाने से शरीर में जरुरी पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है इसमें ऐसे पोषक तत्व होते है जो बॉडी को इस्टैंट एनर्जी देने में सहायक होते है सूखे मेवे में ओमेगा-3 फैटी एसिड विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते है लेकिन इनके इतने फ़ायदो के बाद भी आपके लिए यह जानना जरुरी है कि इनमें से रोजाना कौन से नटस खाए जाए जो आपको हेल्दी और फिट रखे आज हम आपको बता रहे है रोज चलते-फिरते चबाने लायक बेस्ट 5 नट्स के बारे में जो आपकी सेहत को कई तरह से फायदा पहुचा सकते है /

अखरोट

अखरोट शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कंट्रोल करने और हार्ट को हेल्दी रखने में असरदार होता है इसे आंत में अच्छी बैक्टीरिया की संख्या बढ़ाने और दिमाग के ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने के लिए भी जाना जाता है /

health benefits of walnuts: डायबीटीज़ से रहना है दूर तो अखरोट खाएं भरपूर - eat walnuts to ward off diabetes risk | Navbharat Times

बादाम

बहुत से लोग बादाम को रात भर भिगोकर रखते है और अगली सुबह उन्हे खाने से पहले छील लेते है ऐसा इसलिए है क्योकि इसके छिलके जरुरी पोषक तत्वो को एब्जॉब करने से रोकते है बादाम का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा है क्योकि ये फाईबर विटामिन ई और प्रोटीन से भरपूर होता है /

प्रेगनेंसी में बादाम खाने के फायदे व नुकसान | Pregnancy Mein Badam Khane Ke Fayde

पिंगल या पहाड़ी बादाम

पिंगल फल या हेजलनट को बहुत कम लोग खाते है इसे पहाड़ी बादाम भी कहा जाता है अखरोट जैसा दिखने वाला ये ड्राई फ्रूट विटामिन ई हेल्दी फैट और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है साथ ही ये मैग्नीशियम और कॉपर जैसे जरुरी मिनरल्स का भी एक अच्छा स्रोत है हेजलनटस के नियमित सेवन से ब्लड सर्कुलेशन रेग्यूलेट होता है /

पुरुषों में शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए है यह कमाल की चीज पहाड़ी बादाम के फायदे - YouTube

पिस्ता

पिस्ता खाने में स्वादिस्ट होता है और सेहत के लिए भी काफी फ़ायदेमंद होता है एंटीऑक्सीडेंट से भरे होते है जो इम्युनिटी को बढ़ाने और कई हदय रोगो को रोकने में मदद करते है /

पिस्ता खाने के 10 फायदे- Benefits of Pista Pistachio in Hindi - Healthfayde

काजू

आमतौर पर काजू सबसे ज्यादा खाए  जाने वाले नट्स में से एक है ये ओहमेगा-3 फैटी ऐसिड विटामिन और हेल्दी फैट से भरपूर होता है कई तरह के मीठे  व्यंजनों के स्वाद को बढ़ाने के लिए भी काजू का इस्तेमाल किया जाता है /

अधिक मात्रा में काजू का सेवन खराब कर सकता है स्वास्थ्य

Badam ke Fayade in Hindi