अच्छी खबर: कल्याण अस्पताल में मिलेगा सुपर स्पेशियलिटी इलाज
सीकर शिक्षा के क्षेत्र में झंडे गाड़ने के बाद सीकर जिला चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम रच रहा है सांवली में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद शुक्रवार को सीकर जिले के लिए रहत की खबर आई अव्यवस्थाओ से जूझ रहे कल्याण अस्पताल को राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसाइटी ने अपने अधीन क्र जिलेवासियों को सौगात दी जिससे अस्पताल के सारे वितीय और पृश्निक निणर्य चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन होगा इससे कल्याण अस्पताल में बढ़ोतरी होगी साथ ही अस्पताल में चिकित्सक सहित लैब टेक्नीशियम रेडियोग्रफर जैसे स्टॉक के पद बढ़ जाएँगे जो जाँच पहले जयपुर या अन्य शहरों में होती थी वह सुविधा अब सीकर के कल्याण अस्पताल की लैब में मिल सकेगी और वह भी निशुल्क जिसका फायदा न केवल सीकर जिला बल्कि आस-पास के जिले के लोगो को होगा।
खुलेंगे नए विभाग मिलेंगे विशेषज्ञ
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन होने से कल्याण अस्पताल का संचालन शिक्षा विभग के अधीन अस्पतालों की तर्ज पर किया जाएगा जिसके तहत में अब चिकित्सा के न्यूरो कोडियोलॉजी जैसे नए विभाग खुल सकेंगे और इन विभगों में प्रोफ़ेसर एयर वरिष्ठ चिकित्सको का परामर्श मिलेगा जिससे मरीजों को रेफर नहीं करना सीकर के सरकारी कल्याण अस्पताल में ही मल्टी स्पेसिलिटी सुविधा मिलने लगेगी तो मरीज का रुख भी बड़ी शहरों की और से जाने से थम जाएगा।
बढ़ेगा बैड सबको मिलेगा इलाज
कोरोना कल से पहले कल्याण रोजाना मरीजों की औसत ओपीडी एक हजार से ज्यादा होती थी कई बार मौसमी बदलाव के बिच ओपीडी बाद जाती थी लेकिन बैड क्षमता कम होने के कारण सभी मरीज भर्ती नहीं हो पाते थे अब चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन होने से अस्पताल में बैड क्षमता बढ़ाकर पांच की जाएगी।
पहले जाँच फिर मिलेगा इलाज
मेडिकल कालेज के अधीन होने से अस्पताल में बड़े शहरों की तर्ज पर कम दवा में पूरा इलाज जैसी सुविधा मिलेगी अस्पताल में पहले मरीज की बीमारी की जाँच होगी उसके बाद बेहतर इलाज के लिए दवाइयां लिखी जाएंगी जिससे मरीज की बीमारी बढ़ने से पहले ही उसे बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो रेजिडेंट डॉक्टर सहित जूनियर डॉक्टर भी आएंगे मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए रिसर्च भी किए जा सकेंगे नई तकनीक के साथ विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे तो रोगियों को उपचार के लिए जयपुर का रास्ता नहीं देखना होगा।