आज माघ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को ऐसे दे अधर्य आर्थिक लाभ से लेकर वैवाहिक जीवन खुशहाल होने की है मान्यता

 

 

आज माघ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को ऐसे दे अधर्य आर्थिक लाभ से लेकर वैवाहिक जीवन खुशहाल होने की है मान्यता

 

magh  purnima 2021: इस साल माघ पूर्णिमा 27 फ़रवरी 2021(शनिवार) यानी आज है धर्मिक मान्यताओ के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन दान और स्नान करने से बतीस गुना ज्यादा फल की प्राप्ति होती है इसलिए ईसे बतीस पूर्णिमा भी कहा जाता

है माघ पूर्णिमा का दिन लोग भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत रखने के साथ ही विधि विधान से पूजा भी करते है मान्यता है कि भगवान विष्णु और चंद्रदेव को समप्रित माघ पूर्णिमा के दिन कुछ विशेषा उपाय किए जाते है इस दिन धन से लेकर वैवाहिक जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए किए जाते है ये उपाय-

1 वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने के लिए माघ पूर्णिमा के दिन व्रत रखने के साथ ही चंद्रोदय के बाद पति-पत्नी को मिलकर गाय के दूध से चंद्रमा को अघर्य देना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से दापंत्य जीवन सुखमय रहता है \

माघ पूर्णिमा का महत्व-

माघ पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर पवित्र नदी में स्नान करना अत्यधिक शुभ माना जाता है मान्यता है की इस दिन दान-पुण्य करने

से वक्ती को पापो से मूति मिल जाती है माघ पूर्णिमा के भगवान विष्णु और हनुमान जी की पूजा की जाती है ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने वाले भक्तो की सभी मनोकामनाए पूरी होती है /

2 चंद्रमा को अधर्य- कहते है कि माघ मास की पूर्णिमा के दिन किसी पात्र में कच्चा दूध लेकर उसमें चीनी और चावल मिलाकर चंद्रमाको अधर्य देने से धन संबधी परशानिया दूर होती है /

3 मां लक्ष्मी की पूजा- धन लाभ के लिए माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की विधि विधान से  पूजा करनी चाहिए और पूजा स्थान पर  11 कोड़िया रखकर उनपर हल्दी से तिलक करना चाहिए इन कोड़िया को इसी जगह पर रखा रहने दे अगली सुबह इन कोड़ियो को लाल कपड़े में बांध्कर तिजोरी या

धन रखने वाली जगह पर रख दे कहते है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन होती है /