आवला के चमत्कारी गुण

 

आवला के चमत्कारी गुण

1.आवलें को सबसे अच्छा रसायन माना गया हैं।

जो हमारी सेहत के लिये अमृत हैं

2.हमें आवलें  का प्रतिदिन किसी ना किसी

रूप मे करना चाहिए ।

3.हमें आवलें का जूस रोज सुबह खाली पेट

थोड़ा सा शहद मिलाकर पीना चाहिए ।

4. आवलें का चूर्ण गुनगुने पानी के साथ

सेवन कर सकते है ।

5.आवले का मुरब्बा, आचार, आवले की कैण्डी

के रूप सेवन कर सकते हैं ।

6.आवला मे भरपूर मात्रा मे विटामिन सी होता

है।जो हमारे बालों व स्कीन और आँखों के बहुत

ही फायदेमंद हैं।

7.आवला हमारे शरीर मे खून की कमी के लिये

गुणकारी हैं।

8.आवला हमारे शरीर के     पाँचनतत्र को ठीक

रखता हैं।

9 रोजाना आवला खाने से हमारे बाल सफेद नहीं

होगें ।

10.आवला के पाउडर को मेंहदी मे मिलाकर बालों

मे लगाने से बालो का झडऩा बंद हो जायेगा और

बलों मे शाईनिंग भी आयेगी