ग्लीसरीन , गुलाब जल और नीबू का रस त्वचा को निखारने में कर सकते है !
त्वचा की सुरक्षा को \लेकर सभी लोग सावधानी बरत ते है क्यकि छोटी सी भी गलती त्वचा को नुकसान पंहुचा सकती है , तरह तरह के त्वचा रोग की समस्या पैदा हो सकती है। त्वचा को निखारने के लिए और खूबसूरत बनाने के लिए लोग beauty products का प्रयोग करते है, मगर कई बार product फ़ायद देने के बजाए त्वचा को नुकसान पंहुचा देती है। इस परशानी को दूर करेने के लिए ग्लीसरीन , गुलाब जल तथा नीबू का इस्तेमाल त्वचा के लिए लाभ दायक हो सकती है। ये नुक्सा त्वचा को निखारने के लिए कारगर साबित हो सकता है। आइये जानते है की ग्लीसरीन , गुलाब जल और नीबू त्वचा के लिए किस किस प्रकार से लाभ दायक है।
फेसियर मैक्स :-
ग्लीसरीन , गुलाब जल और नीबू का रस इन सब को लेकर त्वचा पर 15 min के लिए छोड़ दे और फिर अच्छे से त्वचा को धो ले।
फेसियर क्लिंजर और स्कर्ब :
1 चम्मच ग्लीसरीन , 1 चम्मच गुलाब जल और 1 नीबू का रस का मिश्रण बनाए और चेहरे पर लगाकर हलके हाथो से स्क्रब करे। फर हलके गुनगुने पानी से धो ले। इससे आपकी त्वचा की गन्दगी साफ हो जाएगी।
moisturizer :
ग्लीसरीन , गुलाब जल और नीबू का रस moisturizer के रूप में भी काम आता है। यह moisturizer त्वचा के रूखे पन को कम करता है साथ ही त्वचा को निखरता भी है। इस में मौजूद एन्टीबॅक्टेरिया त्वचा के दाग ढाबे को दूर करने में मदत करता है।
(यह सिर्फ एक मात्र जानकारी है बना doctor के सलाह के इस नुस्के का प्रयोग न करे )