जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए एआईसीटीई पीएमएसएसएस पंजीकरण 2021 पीएम विशेष छात्रवृति योजना
आधिकारिक एआईसीटीई जेके छात्रवृति नवीनतम समाचार के अनुसार जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए पीएमएसएसएस पंजीकरण 2021 जल्द ही शुरू होने जा रहा है pmsss 2021 के तहत छात्रों के लिए 5000 aicte स्कॉलरशिप उपलब्ध है 10+2 और डिप्लोमा धारकों के इच्छुक और पात्र छात्र प्रधान मंत्री विशेष छात्रवृति योजना के ला आवेदन कर सकते है जम्मू-कश्मीर के छात्र आधिकारिक वेबसाइट aicte jk-scholarship-gov.in पर pmsss 2021 पंजीकरण कर सकते है।
pmsss 2021 जम्मू-कश्मीर के युवाओ सक्षम शिक्षित और स्ष्टक बनाने के लिए क्षमता करेगा कक्षा 12 वी के लिए पीएमएसएसएस ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि जल्द ही
अधिसूचित की जाएगी साथ ही डिप्लोमा धरको का लेटरल एंट्री एडमिशन भी जल्द शुरू होगा सभी छात्रों से अनुरोध है की इस आईसीटीई छात्रवृति के लिए पात्रता मानदंड की जाँच करे और दिए गए समय सिमा के भीतर पीएमएसएसएस 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करे।
क्या है एआईसीटीई प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृति योजना 2021
प्रधान मंत्री विशेष छात्रवृति योजना (पीएमएसएसएस) जम्मू-कश्मीर के युवाओ के लिए एक छात्रवृति है pmsss 2021 को aicte jk स्कॉलरशिप 2021 के रूप में भी जाना जाता है जो जम्मू और कश्मीर सरकार दवरा उन छात्रों को प्रदान किया जाता है जो जम्मू-कश्मीर के बाहर अंडरग्रेजुएट (ug) पाठ्यक्रमो का अध्ययन करना चाहते है शिक्षा मंत्रलय के नियमो के तहत अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद पात्र और जरूरतमंद उम्मीदवारों को पीएमएसएसएस छात्रवृति प्रदान करती है सभी चयनित शैक्षिणो शुल्क और रखरखाव शुल्क के लिए छात्रवृति मिलेगी।
जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए एआईसीटीई पीएमएसएसएस छात्रवृति राशि
पीएम स्पेशल स्कॉलरशिप स्किम 2021 के तहत इस साल कुल 5000 स्कॉलरशिप है इनमे से जनरल डिग्री में 2070 स्कॉलरशिप प्रोफेशनल डिग्री मी 2830 और मेडिकल /बीडीएस /अन्य मेडिकल एक्जाम में 100 स्कॉलरशिप है सभी उम्मीदवार सबसे पहले pmsss पंजीकरण 2021 करने से पहले छात्रवृति का विवरण देख सकते है।
धारा शैक्षिण शुल्क रखरखाव शुल्क सीमाए छात्रवृति की संख्या स्ट्रीम |
सामान्य डिग्री रूपये तक 30000 रु 1 लाख 2070 |
पेशवर रूपये तक 1. 5 लाख रु 1 लाख २८३० |
मेडिकल बीडीएस रूपये तक 3 लाख रु 1 लाख 100 |
या समक्ष मेडिकल |
स्ट्रीम |
जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए pmsss छात्रवृति राशि
pmsss छात्रवृति २०२१ के लिए पात्रता मानदंड
* जम्मू-कश्मीर के अधिवास वाले उम्मीदवार और जम्मू-कश्मीर बोर्ड या जम्मू-कश्मीर में स्थिति सीबीसई संबंद स्कूलों से केवल शैक्षिण वर्ष 2020-21 या 2019-20 में 12 वी की परीक्षा उतीर्ण की।