नवरात्रि के 9 दिनों में होती है मां के इन नौ रूपों की पूजा

नवरात्रि के 9 दिनों में होती है मां के इन नौ रूपों की पूजा 

कल से नवरात्रि (Navratri 2021) की शुरुआत हो रही है. इन नौ दिनों में भक्ति-भाव के साथ मां दुर्गा की उपासना की जाती है।  माता रानी की असीम कृपा पाने के लिए श्रद्धालु नौ दिन तक व्रत-उपवास करते हैं। नवरात्रि का यह पावन पर्व देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है। खासतौर से गुजरात और बंगल में नवरात्रि की अलग ही रौनक देखने को मिलती है।

नवरात्रि का खास महत्व

नवरात्रि का हर दिन मां दुर्गा को समर्पित है। नवरात्रि के नौ दिनों तक दुर्गा मां के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है। कुछ लोग अष्टमी पूजन कर व्रत खोलते हैं तो कहीं नवमी पूजन किया जाता है। नवरात्रि के अंतिम दिन को महानवमी कहते हैं और इस दिन कन्या पूजन कर भक्त अपना व्रत खोलते हैं। आइए जानते हैं कि नवरात्रि में किस दिन माता के किस स्वरूप की पूजा की जाती है।

दिन

तिथि

स्वरूप

नवरात्रि दिन 1– प्रतिपदा 13 अप्रैल (मंगलवार) मां शैलपुत्री (घट-स्थापना)
नवरात्रि दिन 2– द्वितीय 14 अप्रैल (बुधवार) मां ब्रह्मचारिणी
नवरात्रि दिन 3 – 15 अप्रैल (गुरुवार) मां चंद्रघंटा
नवरात्रि दिन 4 – चतुर्थी 16 अप्रैल (शुक्रवार) मां कुष्मांडा
नवरात्रि दिन 5 – पंचमी 17 अप्रैल (शनिवार) मां स्कंदमाता
नवरात्रि दिन 6 – षष्ठी 18 अप्रैल (रविवार) मां कात्यायनी
नवरात्रि दिन 7 – सप्तमी 19 अप्रैल (सोमवार) मां कालरात्रि
नवरात्रि दिन 8 – अष्टमी 20 अप्रैल (मंगलवार) मां महागौरी  (अष्टमी पूजा)
नवरात्रि दिन 9 – नवमी 21 अप्रैल (बुधवार) मां सिद्धिदात्री (राम नवमी)
नवरात्रि दिन 10 – दशमी 22 अप्रैल (गुरुवार) नवरात्रि पारण

1. मां शैलपुत्री (घट-स्थापना)

2. मां ब्रह्मचारिणी

3. मां चंद्रघंटा

4. मां कुष्मांडा

5. मां स्कंदमाता

6. मां कात्यायनी

7. मां कालरात्रि 

8. मां महागौरी  (अष्टमी पूजा) 

9. मां सिद्धिदात्री (राम नवमी)

10. नवरात्रि पारण

Also check :: ‘शुभो महालय’: पीएम मोदी ने दी बधाई, मां दुर्गा का आशीर्वाद मांगा