बैंक डूबा तो 90 दिन में मिलेगी पांच लाख रुपए तक जमा राशि

बैंक डूबा तो 90 दिन में मिलेगी पांच लाख रुपए तक जमा राशि

 

फंसी पूंजी मिलने का समय तय राशि पहले तय की जा चुकी

बैंक खाताधारकों के लिए अच्छी खबर हे अगर आपका बैंक किसी वजह से दिवलिया होता है या मोरटोरियम में चला जाता है तो 90 दिन में आपको अपना जमा पैसा मिल जाएगा इसकी अधिकतम सीमा प्रति ग्रहक 5 लाख रु होगी केंद्रीय केबिनेट ने इससे जुड़े डीआईसीजीसी (डिपॉजिट इश्योरेंस एंड क्रडिट गारंटी कॉपोरेशन) संशोधन बिल 2021 को बुधवार को मंजूरी दे दी इसे संसद के मौजूदा सत्र में ही पेश किया जाएगा इस दायरे में उन बेंको के ग्रहक भी आएंगे जिन पर आरबीआई ने पहले से पाबंदी या मोरेटोरियम लगाया हुआ है विर्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया प्रभवित बैंक को 45 दिन में डीआईसीजीसी को खाताधारकों को पैसे लौटाएगा डीआईसीजीसी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक अभी बैंक का रजिस्ट्रेशन समाप्त होने पर कलम सेटलमेंट में औसत 508 दिन लगते है जबकि रजिस्ट्रेशन समाप्त होने में कई साल लग जाते है इससे ग्रहको की जमापूंजी फंस जाती है।

98.1 % जमा खाते सुरक्षित: रिजर्व बैंक

आरबीआई के मुताबिक अधिकतम 5 लाख तक जमा वाले देश के 98.1 % खाते बिमा के तहत सुरक्षित है देश की बेंको में जमा रकम में से 50.9% बिमा के दायरे में है सर्कार ने फरवरी-20 में जमा रकम का बिमा कवर 1  लाख से बढ़कर 5 लाख रुपए कर दिया था इसके लिए बैंक प्रति 100 रु 10 पैसे प्रीमियम भरते थे अब 12 पैसे भरेंगे।

फैसला सभी तरह के बेंको पर लागु होगा बचत जमा और चलु खाते इसके दायरे में

* कौन से बैंक व् खातों पर लागु होगा सभी कमर्शियरल सहकारी ग्रामीण बैंक के बचत चालू और जमा खाते इसके दायरे में आएंगे।

* जिन बेंको पर मोरटोरियम लगा है उनके खाताधारकों को लाभ मिलेगा हा विर्त मंत्री ने कहा है की वर्तमान में मोरटोरियम में चल रहे बेंको के ग्रहको को जमा राशि के खिलाफ बिमा का दावा करने की मंजूरी।

* मेरे एक ही बैंक में दो खाते है एक में 5 लाख और दूसरे में तीन लाख रुपए है मुझे दोनों खातों के रुपए मिलेंगे नहीं प्रसनल केपेसिटी में एक बैंक में एक खाताधारक को अधिकतम 5 लाख रु मिलेंगे खाते कितने ही हो।

* क्या बिमा ब्याज भी कवर करता है जी हा इस लिमिट में ब्याज भी है।

* खाता बंद है तो पैसा कैसे मिलेगा जिनसे बैंक सम्पर्क कर पति है उन्हें चेक या ट्रंसफर दवरा पैसा मिलेगा।