मुंबई से सीकर हुई राह आसान: 18 डिब्बों की दुरंतो एक्सप्रेस पहली दफा पहुंची सीकर एक महिला और एक पुरष उतरे सांसद विधायक और समर्थकों को लेकर झुंझुनू के लिए हुई रवाना सप्ताह में दो चलेगी
मुंबई और जयपुर से सीकर आने वाले यात्रियों की राह आसान हो गई है रेलवे की और से मुंबई से जयपुर चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का रुत बढ़ाकर अब हिसार तक कर दिया गया है इसमें सीकर और झुंझुनू स्टेशन पर गाड़ी पांच मिनट के लिए रुकेगी आज पहली दफा ट्रेन सीकर स्टेशन पहुंची पहला दिन होने के कारण 18 खाली डिब्बों में महज एक महिला और पुरुष मुंबई से सीकर तक आए।
सीकर रेलवे स्टेशन पर झुंझुनू संसद नरेंद्र खीचड़ ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई इस मोके पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पुनियाँ भी साथ रहे वही चार पांच समर्थको के साथ सीकर से झुंझुनू का सफर तय किया इस मोके पर सांसद खीचड़ ने खा की केंद्र सरकार जनता की सरकार है शेखावाटी में विकास के बहुत काम कराए जा रहे है इससे सीकर और झुंझुनू मुंबई और हिसार से सीधे तोर पर जुड़ गया वही जयपुर से सफर भी आसान हो गया।
सीकर में किया सांसद और पायलट का स्वागत
सांसद विधायक और ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड को सीकर पहुंचने पर उतर पक्षिम रेल मंडल के सदस्य सुरेश अग्रवाल और उनके साथियों ने साफा और माला पहनकर मुँह मीठा कराया सभी ने रेलवे की इस पहल की तरफ की इससे रोजगार के लिए अवसर खुलने की बात भी कही इस मोके पर रेल सलाहकार सिमित के सदस्य विनोद नायक ललित झाझुका प्रमोद झाझुका जितेंद्र शर्मा सहित रेल स्टाफ मौजूद रहा।
सप्ताह में दो दिन आएगी दुरंतो
दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन बुधवार-सोमवार मुंबई से सीकर तक चलेगी इसमें ट्रेन बुधवार को दोपहर में 3:45 बजे सीकर स्टेशन पर पहुंचेगी जो पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद झुंझुनू के लिए रावाना हो जाएगी सोमवार को भी इस समय पर ट्रेन सीकर पहुंचेगी वही लौटते समय ट्रेन गुरुवार-मंगलवार को बाद सीकर से जयपुर के लिए रावण होगी।