मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रकिया व् लाभ
mukhyamantri kisan mitra urja yojana apply मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना ऑनलाइन आवेदन
हमारे देश के किसानो की स्थिति आज भी आर्थिक रूप से स्थिर नही है किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सर्कार दवरा समय-समय पर विभिन प्रकार के प्रयास किए जाते है जिससे की किसानो की आय में वर्दी की जा सके राजस्थान सर्कार दवरा भी किसानो की आय में विर्धि करने के लिए विभिन प्रकार योजनाए संचलित की जा रही है ऐसी ही एक योजना मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना है इस योजना के माध्यम से किसानो के बिजल के बिल में अनुदान प्रदान किया जाता है आज हम से सबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जैसे की मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का उदेश्य लाभ विशेषताए पात्रता महत्वपूर्ण दस्तावेज आवेदन प्रकिया आदि। तो आप हमरे इस लेख को अंत तक पढ़े।
Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana
इस योजना को राजस्थान के मुखयमंती श्री अशोक गहलोत जी के दवरा 9 जून 2021 को आरंभ किया गया है Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana के माध्यम से प्रदेश के मिटड किसान उपभोक्ताओं को बिजली की बिल पर अनुदान प्रदान किया जाता है यहाँ अनुदान राशि प्रतिमाह अधिकतम 1000 रूपा एव प्रतिप्रतिवर्ष अधिकतम रु12000 रूपये है इस योजना के अंतगरत सभी पात्र कृषि उपभोक्ताओं को विद्दुत वितरण निगम दवरा दिमासिक बिलिंग व्यव्य्स्था के आधार पर बिजली का बिल जारी किया जाएगा बिजली के बिल की 60% राशि अनुपतिक आधार पर प्रतिमाह होती है मुख्यमंत्री किसान मिट ऊर्जा योजना का लाभ सभी किसान उपभोक्ताओं को मई 2021 से मिलना आरंभ हो जाएगा इस योजना के कार्यन्वयन के लिए सरकार दवरा 1450 करोड़ रुपए खर्च किए जाएँगे।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुभारंभ
17 जुलाई 2021 को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी दवरा मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुभारंभ किया गया है यह शुभारंभ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया है इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री जी दवरा ऊर्जा विभाग की 308 करोड़ रूपा की लगत की विभिन योजनाओ का उदाटन भी किया गया है इस योजना के माध्यम से किसनो को बिजली के बिल पर रु1000 रूपा का अनुदान सर्कार दवरा प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा यह अनुदान सीधे किसान के बैंक कहते में वितरित किया जाएगा इस योजना का लाभ मई 2021 से बिजली के बिल पर प्रदान किया जाएगा मुख्यमंत्री जी दवरा यह भी जानकारी प्रदान की गई है की वर्ष 2024 तक सोलर ऊर्जा के टारगेट को भी पूरा कर लिया जाएगा जिसमे 20000 मेगावाट बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के माध्यम से लहू एव माध्यम वर्ग के किसानो के लिए कृषि बिजली लगभग निशुल्क हो जाएगी इस योजना के अंतगर्त सरकार दवरा सालाना 1450 करोड़ रुपया की राशि खर्च की जाएगी।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना |
किसने आरंभ की | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के कृषि |
उदेश्य | बिजली के बिल पर अनुदान प्रदान करना |
आधिकारिक वेब्साइट | जल्द आरम्भ की जाएगी |
साल | 2021 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
रज्य | राजस्थान |
अनुदान राशि | अधिकतम रु1000 प्रतिमाह एव रु 12000 प्रति वर्ष |
key highlights of rajasthankisan mitra urja yojana 2021
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का उदेश्य
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का उदेश्य 2021 का मुख्य उदेश्य किसानो को बिजली के बिल पर अनुदान प्रदान करना है इस योजना के माध्यम से किसानो बिजली के बिल पर अधिकतम रू 1000 प्रतिमाह अनुदान राशि प्रदान की जाएगी जिससे की किसान उपभोक्ताओं को अपने बिल का भुगतान करने में सहायता पप्राप्त होगी इसके आलावा मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के माध्यम से किसानो को बिजली की बचत करने के लिए भी प्रोत्शित किया जाएगा जिसके लिए यदि किसान का बिल रु 1000 प्रति माह से कम का आता है तो इस इस्थिति में बिल की राशि एव अनुदान राशि के बिच का अंतर् लाभार्थी के खाते में हस्तांतररत किया जाएगा।
विधुत वितरण निगम में बकाया लाभार्थी के विरुद्ध बकाया
इस योजना का लाभ किसान उपभोक्ता दवरा तभी उठाया जा सकता है जब लाभार्थी के विरुद्ध विधुत वितरण निगम में कोई बकाया नहीं है बकाया होने की स्थिति में यदि कृषि उपभोक्ता बकाया का भुगतान कर देता है तो इस स्थिति में अनुदान अशी आगमी बिजली के बिल में डे होगी इसके आलावा यदि किसी दवरा बिजली का कम उपयोग किया जाता है और और उसका बिजली का बिल रु 1000 से कम आता है तो बिल की राशि एव अनुदान राशि के बिच अंतर लाभार्थी के खाते में जमा करवा दिया जाएगा जिससे की किसान उपभोक्ता बिजली की बचत के लिए प्रोत्साहित हो सके मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का लाभ केंद्र एव राज्य सरकार के कर्मचरियो दवरा नहीं उठया जा सकता इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अपनी आधार संख्या को बैंक खाते से जोड़ना अनिवर्य होगा।
वर्ष 2021-22 के बजट में की गई घोषणा
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के दवरा वर्ष 2021-22 के बजट की घोषणा करते समय सामान्य श्रेणी के ग्रमीण कृषि उपभोक्ताओ को प्रतिमाह रू 1000 एव प्रति वर्ष रु 12000 अनुदान राशि प्रदान करने की घोषणा की गई थी यह घोषणा की ध्यान में रखते हुए विद्दुत वितरण निगम दवरा 750 करोड़ रुपए का प्रवधान ट्रैरिफ सब्सिडी मद में भी शमिल किया गया था यह प्रवधान अनुदान राशि हस्तांरण के लिए निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की पात्रता
* आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
* केवल राजस्थान के कृषि उपभोक्ता ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
* इस योजना का लाभ केंद्र एव राज्य सरकार के कर्मचारियों दवरा नहीं उठाया जा सकता।
* यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपकी आधार सांख्य आपके खाते से लिंक होनी अनिवार्य है।
किसान मित्र ऊर्जा योजना में आवेदन करने के लिए महत्पूर्ण दस्तावेज
* आधार कार्ड
* बैंक खाता विवरण
* निवास प्रमाण पत्र
* राशन कार्ड
* आय प्रमाण पत्र
* पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
* मोबाईल नंबर
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अंतगर्त करने की प्रकिया
यदि आप मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अंतगर्त आवेदन करना चाहते है तो अभी आपको कुछ समय इंतजार करना होगा अभी केवल सरकार दवरा इस योजना की घोषणा की गई है जल्द सरकार दवरा इस mukhymantri kisan mitra urja yojana 2021 के अंतगर्त आवेदन करने की प्रकिया सर्क्रिया की जाएगी जैसे ही सरकार दवरा आवेदन से संबधित कोई भी जानकारी प्रदान की जाएगी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से जरूर बताएँगे कृपया आप हमारे इस लेख से जुड़े रहे।