वे शब्द जिनका संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयोग किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहते है।

 

वे शब्द जिनका संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयोग किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहते है।

सर्वनाम के 6 भेद है –

1 पुरुषवाचक सर्वनाम

2 निश्चयवाचका सर्वनाम

3 अनिश्चयवाचक सर्वनाम

4 प्रश्नवाचक सर्वनाम

5 संबधवाचक  सर्वनाम

6 निजवाचक सर्वनाम

 

जैसे –

मै,तुम,यह,वह,वे,मैंने,तुमने,उसने,उन्होंने,कौन,किसने,क्या,कुछ,आप,स्वय,अपने,जैसा-वैसा ,जिसने-उसने,

1 मोहन अच्छा लड़का है।  वह तीसरी कक्षा में पढ़ता है। उसके पिताजी वकील है।  वे स्कूटर चलाते है।

 

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते है।

1 उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम

2 मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम

3 अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

 

1  उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम-बोलने वाला या लिखने वाला अपने लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है वे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते है।

जैसे -में,मेरा, हम, हमारा,हमे,मैंने,हमने,मुझे आदि.

2 मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम-सुनने वाले के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है उन्हें माध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।

जैसे-आप,तुम,तू,तेरा,तुम्हारा,आपको,तुम्हे,आदि।

3 अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम-सुनने या बोलने वाले के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति या व्यक्तियों के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग किया जाता है उन्हें अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।

जैसे

में अपना काम अपने आप कर लूंगा (निजवाचक)

आप यहाँ  बैठिए (माध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम)

तुलसीदास महान कवि थे आपने रामचरित मानस की रचना की है (अन्य पुरुषवाचक)

 

वचन उत्तम पुरुषवाचक माध्यम पुरुषवाचक अन्य पुरुषवाचक
  first person second person third person
एकवचन में, मुझे, मेरा, मेरी तू, तुझे, तेरा यह, वह, उस, इस
singular      
बहुवचन हम, हमे, हमारा, हमारी तुम, तुम्हे, तुम्हारा

उन्हें

ये, वे, इन, उन, इन्हे,

 

plural   आप ,आपको, आपका  

 

1 निश्च्यवाचक सर्वनाम (definite pronoun) – जिन सर्वनाम शब्दों से किसी व्यक्ति वास्तु या घटना आदि का निशिचत बोध होता है उन्हें निश्च्यवाचक सर्वनाम कहते है।

उदहारण : तुम्हारी पुस्तक यह नहीं वह है।

यह तुम्हारा घर है।

वह मेरा घर है।

यह सो रहा है।

वह जा रहा है।

निश्च्यवाचक सर्वनाम से दूर या समीप के पर्दार्थो या वक्तियो का निश्चित बोध होता है।

जैसे -यह ये समीपवाची और वह वे दुर्वाची सर्वनाम है।

2 अनिश्चयवाचक सर्वनाम (indefinite pronoun)-जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित पर्दाथ या व्यक्ति का ज्ञान नहीं होता उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है।

जैसे-कोई,किसी,कुछ,आदि।

पानी में कुछ गिर गया है।

शायद बाहर कोई है।

उदाहरण : शायद कोई आया है

किसी का बैग गिर गया है

बाजार से खाने के लिए कुछ ले आना

किसी अनिश्चित वास्तु घटना व्यपार के लिए अनिश्चयवाचक सर्वनाम प्रयुक्त किए जाते है प्राणियो के लिए कोई किसी सर्वनाम का प्रयोग करते है तथा पर्दाथोंके लिए कुछ का प्रयोग किया जाता है।

 

3 प्रश्नवाचक सर्वनाम (interrogative pronoun)-जिन सर्वनाम से किसी व्यक्तिक या पदाथ के विषय में प्रश्न का बोध हो उन्हें प्रश्नवाचक सर्वानं कहते है।

जैसे कौन,क्या,किसे,किसने,संज्ञाओ  के लिए क्या का प्रयोग होता है।

जैसे

बाहर कोन  दौड़ रह है।

तुम क्या लेकर आओगे।

उदाहरण : कल तुम किस्से बात कर रहा थे।

यह गिलास किसने तोडा है।

 

4 संबंधवाचक सर्वानं (relative pronoun)-जिस सर्वनाम शब्द से व्यक्ति वास्तु या घटना से संबंद ज्ञात हो उसे संबंधवाचक सर्वानं कहते है।

जैसे-जो-सो, जिसकी-उसकी,जिसने,-उसने आदि।

जिसने बच्चे को डूबने से बचाया उसने ही इनाम पाया।

जिसकी लाठी उसकी भैंस।

उदहारण : जो करेगा सो भरेगा।

 

5 निजवाचक सर्वनाम (reflective pronoun )-जो सर्वनाम शब्द निज के लिए प्रयुक्त होता है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते है।

जैसे -आप, अपने-आप करना चाहिए।

उदहारण : हमे अपना क्रय अपने-आप करना चाहिएं।

वह सारा कार्य आप ही कर चूका था।

कवी ने सव्य कविता सुनाई।

उसने खुद को खुद समझ रखा है क्या।

 

कारक एक वचन बहुवचन
कारक एक वचन बहुवचन
कर्ता मै /मैंने हम हमने            
कर्म मुझको/मुझे हमको हमे       
कारण मुझसे /मेरे द्वारा हमसे हमारे
स्रम्प्रदान मुझको/मेरे/लिए/ मुझे हमको हमारे लिए हमे
अपादान मुझसे हमसे
संबध मेरा /मेरे।/मेरी हमारा /हमारे /हमारी
अधिकरण मुझमे /मुझ पर हममे/हम पर

 

कारक एकवचन बहुवचन
कर्ता तू /तूने तुम/तुमने 
कर्म तुझको/तुझे तुमको/ तुम्हें