सीए रिजल्ट में सीकर का दबदबा: झींगर बड़ी की बबिता पचार ने सीए पास की पहली से लेकर 12वी तक केंद्रीय स्कूल में की पढ़ाई: अब पिता का मान बढ़ाया
केंद्रीय स्च्होल से स्कूल की पढ़ाई कर सीए का एग्जाम देकर बबीता पचार ने पिता का मान बड़े है बबीता ने कोरोना काल में वीडियो के जरिए अपनी तैयारी की पिता ताराचंद पचार सीजकर केवी स्कूल में ही सचिवालय सहायक है बबीता ने सीकर के केंद्रीय स्कूल में कक्षा पहली में प्रवेश लिया था 2014 में उसने 12वी कक्षा की उतीर्ण की।
बबीता ने बीकॉम 2017 में उसके कॉलेज और सीए 2021 में पास की है बबीता का कहना है की उसने कुछ दिनों तक तो कोचिंग की थी लेकिन लॉकडाउन के काऱण बिच में ही कोचिंग बंद हो गई इसके बाद वीडियो और पेन दृव के जरिए नोटस लाकर पढ़ाई की बबीता ने इसका श्रेय केवी स्कूल प्रिंसिपल कैलाश मीणा पिता ताराचंद माँ बहन और भाई को दिया है जिन्होंने उसका सहयोग किया।
लक्ष्मणगढ में भी कई बच्चो के सीए बनने से घरो में मिठाई बांटी जा रही है लक्ष्मणगढके पुजारी परिवार से रजत शर्मा से सीए परीक्षा पास की है रजत सीताराम मंदिर के पुजारी परिवार से है।
वही ज्वेलर्स विजय सुगंध के बेटे ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास कर ली है सचिन ने अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है।
सीए परीक्षा में लड़किया भी पीछे नहीं रही बजाज परिवार ने नरेश सुनीता बजाज की बेटी कोमल झुरिया की बेटी कोमल झुरिया ने भी सीए परीक्षा में कामयाबी हासिल की है।