IPL 2021: चेन्नई की तरह मुंबई भी शुक्रवार को दुबई पहुंचने की तैयारी में लैंडिंग के लिए मंजूरी का इंतजार

IPL 2021: चेन्नई की तरह मुंबई भी शुक्रवार को दुबई पहुंचने की तैयारी में लैंडिंग के लिए मंजूरी का इंतजार

 

चेन्नई सुपर किंग्स (csk) की तरह डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (mi) भी शुक्रवार को दुबई पहुंचने की तैयारी में है दोनों 19 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वे सस्करण के यूएई लेग के पहले मैच में आमने-सामने होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स (csk) की तरह डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (mi) भी शुक्रवार को दुबई पहुंचने की तैयारी में है दोनों टीमें 19 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वे सस्करण के यूएई लेग के पहले मैच में आमने-सामने होगी समाचार अजजेंसी एएनआई से बात करते हुए घटकर्म की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पुष्टि की कि मुंबई इंडियंस शुक्रवार को दुबई पहुँचने की इच्छुक है और उसे लेंडिंग की अनुमति का इंतजार है।

बता दे की आईपीएल 2021 के बाकि बचे स्तर का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा बायो-बबल से सुरक्षित माहौल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आईने के बाद मई में टूनामेंट को बिच में स्थगित कर दिया गया था सूत्रों ने कहा टीम सीएसके की तरह ही यूएई सरकार से लैंडिंग की अनुमति का इंतजार कर रही है और वे भी शुक्रवार को दुबई पहुंचना चाहते है मुंबई के खिलाड़ियों का बबल-टू-बबल ट्रंसफर होगी लेकिन इसके बाद भी वे यूएई में एक बार प्रोटोकाल के अनुसार क्वारंटाइन में रहेंगे यह बबल-टू-बबल ट्रांसफर है क्योंकि खिलड़ी पहले से ही बबल में है और मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे है।

मुंबई इंडियंस की टीम घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क में ट्रेनिंग कर रही है सूत्रों के अनुसार मुंबई के घरेलू खिलाडी पिछले दो सप्ताह से क्वारंटाइन से गुजरने के बाद ट्रेनिंग कर रहे है यह मौजूद सभी खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ नियमित तौर पर कोरोना टेस्ट ताकि यह सुनिश्रित हो सके की हर कोई सुरक्षित है इस बिच यह बात सामने आई है की केवल मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (kkr) ने आईपीएल 2020 के दौरान इस्तेमाल किए गए होटलो को फिर से बुक करने का फैसला किया है बाकि सभी छह फ्रेंचाइजी नए होटलो में रुकेंगी टीम साथ में से चार मैच जीतकर चौथे स्थान पर है