30 सितम्बर को हैं आखरी दिन, जल्द करवाले राशन कार्ड को आधार से लिंक

 

30 सितम्बर को हैं आखरी दिन, जल्द करवाले राशन कार्ड को

आधार से लिंक।

 

कोरोना की वजह से खाद्य एवं आपूर्त मंत्रालय ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 30 सितम्बर कर दी हैं जो कल हैं। अब तक जिन लोगों ने अपना राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया है जल्द करवा ले। राशन कार्ड से लाभारती सस्ते दाम पर सब्सिडी पर अनाज ले सकते हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ की योजना का शुभारम्भ किया हैं जिसके बाद राशन कार्ड धारक देश के किसी भी स्थान से राशन कार्ड की सहायता से राशन ले सकता हैं।

अब तक 90% से ज़्यादा राशन कार्ड हो चुके हैं आधार कार्ड से लिंक। सरकार के मुताबिक देश में 23.5 करोड़ के करीब राशन कार्ड हैं और इनमे से अब तक करीब 90% राशन कार्ड – आधार कार्ड से लिंक हो चुके हैं।

राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का तरीका

  1. राशन कार्ड धारक को खुद के आधार समेत परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी और राशन कार्ड की फोटोकॉपी को राशन बांटने वाली दुकान पर जाकर जमा करानी होगी।
  2. अपने साथ परिवार के मुख्या सदस्य की या जिसके नाम पर राशन कार्ड है उस व्यक्ति की पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाए।
  3. राशन बांटने वाली दुकान पर आपके उँगलियों की स्कैनिंग भी की जाएगी जिससे आपकी डिटेल्स का पता चले।
  4. परिवार के मुख्या सदस्य या जिसके नाम पर राशन कार्ड है और अगर उस व्यक्ति का बैंक खाता आधार से लिंक न हो तो अपने बैंक पासबुक की फोटोकॉपी भी ले जाए।
  5. जब आपका राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा तब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मेस्सगे भी प्राप्त होगा।