100% Marks Gane sikar ki sapna

100% Marks Gane sikar ki sapna!

12वीं Science में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली खंडेला की बेटी की इस उपलब्धि पर School व परिवार ने मनाई खुशियाँ  

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना काल में जो परीक्षा ली थी उसका परिणाम घोषित कर दिया है। committee formula के द्वारा सीकर के होनहार विद्यार्थियों ने काफी अच्छा प्रदशन किया है। वही खंडेला में सपना सैनी नाम की एक छात्र ने सौ फीसदी अंक लेकर एक मिसाल कायम किया है। ये ख़ुशी सिर्फ उसी तक सिमित नहीं है , परिवार के साथ साथ स्कूल का सभी सदस्य भी इस ख़ुशी का हिंसा है।

सपना की मार्कशीट - Dainik Bhaskar
सपना सैनी ने science विषय के साथ साथ अन्य सभी विषयो में भी 100% अंक प्राप्त किया है। यहां तक की साइंस समेत तीन सब्जेक्ट में तो विशिष्ट अंक आए है। लक्ष्मीकांत शर्मा जो की स्कूल के प्रिंसिपल उन्होंने बताया की सपना से ये ही उम्मीद थी उसका प्रदशन पहले से ही काफी अच्छा था।

सपना सैनी
सपना के पिता विनोद कुमार सैनी ने बताया कि सपना ने दसवीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। हमें उम्मीद थी कि सपना 12वीं में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। कोरोना काल के चलते जब Exam रद्द हुए तो सपना काफी बेचैन हो गई थी। तब हमने ही उसे पढ़ाई पर focused करने के। लिए कहा था। ​सपना आगे Doctor बनना चाहती है। जिस के लिए वो अभी से ही तैयारी कर रही है।
हम सभी की शुएब कामनाये उस के साथ है। जो सपना करना चाहती है वो उसको हासिल हो।