टी20 वर्ल्ड कप 24 अक्टूबर को भिड़ेंगी दोनों चिर प्रतिद्व्न्दी टीमें पहले मैच में पाक से भिड़ेगा भारत

टी20 वर्ल्ड कप 24 अक्टूबर को भिड़ेंगी दोनों चिर प्रतिद्व्न्दी टीमें
पहले मैच में पाक से भिड़ेगा भारत

इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप का कार्यक्रम मगंलवार को घोषित कर दी कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम सुपर-12 राउंड में चिर- प्रतिद्व्न्दी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलेंड से होगा उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबुधाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है टूर्नामेंट का पहला राउंड 17 अक्टूबर को ओमान में शुरू होगा जिसमे शुरूआती मैच में ओमान का सामना पापुआ न्यू गिनिजाबकी बांग्लदेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा पहले राउंड में टीमों को दो ग्रुप में बनता गया है दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सूयप्र-12 राउंड में जाएगी सुपर-12 राउंड 23 अक्टूबर से शुरू होंगे।

इसबीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए उत्सुक है उन्होंने कहा पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 एक घरेलू आयोजन की तरह है क्योंकि यूएई एक दशक से अधिक समय से हमारा घरेलू मैदान रहा है हम इन परिस्थितियों में टॉप टीमों को हराकर टी20 टीम रैकिंग्स में टॉप पर पहुंचे है।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम

* 23 अक्टूबर : आस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका अबुधाबी इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज दुबई
* 24 अक्टूबर : ए-1 vs बी-2 शारजाह भारत vs पाकिस्तान दुबई
* 25 अक्टूबर : अफगानिस्तान vs बी-1 शारजाह
* 26 अक्टूबर : साउथ vs वेस्टइंडीज दुबई पाकिस्तान vs न्यूजलैंड शारजाह
* 27 अक्टूबर : इंग्लैंड vs बी-2 अबुधाबी बी-1 vs ए-2 अबुधाबी
* 28 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया vs ए-1 दुबई
* 29 अक्टूबर : वेस्टइंडीज vs बी-2 शारजाह पाकिस्तान vs अफगानिस्तान दुबई
* 30 अक्टूबर : साउथ अफ्रीका vs ए-1 शारजाह ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड दुबई
* 31 अक्टूबर : अफगानिस्तान vs ए-2 अबुधाबी भारत vs नूजलैंड दुबई
* 1 नवंबर : इंग्लैंड vs ए-1 शारजाह
* 2 नवंबर : साउथ अफ्रीका vs बी-2 अबुधाबी पाकिस्तान vs ए-2 अबुधाबी
* 3 नवंबर : नूजलैंड vs बी-1 दुबई भारत vs अफगानिस्तान अबुधाबी
* 4 नवंबर : ऑस्ट्रेलिया vs बी-2 दुबई वेस्टइंडीज vs ए-1 अबुधाबी
* 5 नवंबर : नूजलैंड vs ए-2 शारजाह भारत vs बी-1 दुबई
* 6 नवंबर : ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज अबुधाबी इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका शारजाह
* 7 नवंबर : नूजलैंड vs अफगानिस्तान अबुधाबी पाकिस्तान vs बी-1 शारजाह
* 8 नवंबर : भारत vs ए-2 दुबई
* 10 नवंबर : पहला सेमीफाइनल
* 11 नवंबर : दूसरा सेमीफाइनल
* 14 नवंबर : फ़ाइनल दुबई