अब Driving license घर बैठे बन जाएगा RTO जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

अब Driving license घर बैठे बन जाएगा RTO जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Driving license New Rules ड्राइविंग लाइसेंस नए नियम : जैसे-जैसे कोरोना की लहर बढ़ रही है आपके कई काम अटक सकते है अगर आप भी इस बात से परेशान है की आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है या फिर ड्राइविंग लाइसेंस का नवीकरण कराना है और इसकी चिंता न करें क्योंकि अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को इधर उधर भटकने की कोई जरुरत नहीं है सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और उसके नवीकरण के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए है।

Driving license Online की पूरी प्रक्रिया

नए नियम के मुताबिक लनर्स लाइसेंस हासिल करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी यानी आवेदन करने से लेकर लाइसेंस की छपाई तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्टिफिकेट और दस्तावेजों का इस्तेमाल मेडिकल सर्टिफिकेट लरर्स लाइंसेंस ड्राइविंग लाइसेंस सरेंडर और इसके नवीनीकरण के लिए किया जा सकता है।

RC Renewal के लिए भी सहूलियत

ऐसी Driving License New Guidelines लाने के पीछे मकसद यह है की नए वाहन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी आसान बनाया जा सके पंजीकरण प्रमाण पत्र का नवीकरण अब 60 दिन पहले किया जा सकता है इसके अलावा अस्थायी पंजीकरण की समस्या सिमा भी महीने से बढ़ाकर 6 महीने की गई है।

Driving Test के लिए RTO जाने की जरुरत नहीं

इसके साथ ही सरकार ने लर्नर्स लान्सेंस लेने की परकीयस में कुछ बदलाव् भी किआ है जिसके काम घर बैठे ट्यूटोरियल के कोरोना महामारी की इस दौड़ में
राहत मिलने वाली है।

DL RC कि वैधता बड़ाई गई

बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए मार्च के अंत में सड़क एव परिवान नबटरॉय ने ड्राइविंग लाइसेंस (DL रजिस्ट्रेशंसारन सर्टिफिकेट (RC) फिटनेस सर्टीफिकेट परमिट आदि जैसे मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता को बढ़ा दिया।