PM Har Ghar Jal Yojana 2022 Jal jeevan Mission Vacancy Updates

PM Har Ghar Jal Yojana 2022 Jal jeevan Mission Vacancy Updates

मोदी सरकार ने हमेशा से ही सव्छ्ता की और ध्यान दिया है अपनी पहली सरकार में सवच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई पर जोर दिया था अब अपनी दूसरी पारी में सरकार देश में बढ़ती पानी की किल्ल्त को कम करने की कोशिश करेगी इसके लिए मोदी सरकार ने बजट में इस समस्या को खत्म करने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की है इस मिशन के तहत सरकार ने 2024 तक हर घर में पानी की पाइप लाइन और नल से जल पहुंचने का लक्ष्य रखा है यह सरकार की बहुत ही अछि पहल है।

भारत सरकार ने इस मिशन को पूरा करने के लिए एक मंत्रालय का गठन किया है जिसका नाम जल शक्ति मंत्रालय रखा गया है। मंत्रीमंडल में इसकी जिम्मेदारी राजस्थान के सांसद श्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दी गयी है। इस मंत्रालय का पहला काम देश में मौजूद जल स्रोतों को संरक्षित करना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नए जल शक्ति मंत्रालय में जल संसाधन, नदी विकास, गंगा जीर्णोद्धार, पेय जल एवं स्वक्छता विभाग को भी शामिल किया जा सकता है। इसके लिए मनरेगा योजना की मदद ली जा सकती है। जल स्रोतों को बचाने के लिए इजराइल सर्कार और भारत सरकार की नीति आयोग के साथ बैठक हो चुकी है। इजराइल में पाइप लाइन के जरिये घरों में पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है।

* राजस्थान के सांसद श्री गजेंद्र सिंह शेखावत को इसकी जिम्मेदारी सौपी गयी है।
* इस मिशन के तहत भारत के हर घर में 2024 तक पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
* इस मिशन के तहत सरकार ने 2024 तक हर घर में पानी की पाइप लाइन और नल से जल पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
* देश के हर घर में स्वच्छ और पीने योग्य पानी पानी पहुंचने के लिए सरकार ने नए मंत्रालय का चुनाव किया है।
* इससे पहले केंद्र सरकार ने साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया था।
* देश के हर घर में स्वच्छ और पीने योग्य पानी पानी पहुंचने के लिए सरकार ने नए मंत्रालय का चुनाव किया है।

पानी की समस्या

पिछले साल निति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 60 करोड़ भारतीय जल संकट का सामना कर रहे है पिने योगय पानी की समस्या की वजह से साल में करीब 2 लाख भारतीयों की मौत होती है रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक देश में पानी की मांग अभी से दोगुनी हो जाएगी। अगर इसे पूरा नहीं किया गया तो भारत की जीडीपी में 6% तक की गिरावट आ जाएगी।

 

 

Kolkata FF Fatafat Result today live 21.4.2022

Mizoram State Lottery Today live 21-4-2022

click here

INR rate on different World currency today 29-4-2022