Karwa Chauth 2022 

Karwa Chauth 2022 

 

Karwa Chauth 2022 Date

अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इसमें सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखते हुये पति के लम्बी उम्र की कामना करती हैं तथा वैवाहिक जीवन के सुखमय होने की देवी पार्वती से प्रार्थना करती हैं. करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल चतुर्थी तिथि दो दिन यानी 13 और 14 अक्टूबर को है. ऐसे में करवा चौथ का व्रत कब रखा जाये? यानी करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाये या 14 अक्टूबर को? आइये जानें कंफर्म तारीख /

करवा चौथ की थाली में इन चीजों को रखें

आटे का दीपक
करवा चौथ पर पूजन थाली में आटे का दीपक जरूर शामिल करना चाहिए. दीपक में सरसों के तेल में रुई की बत्ती डालें. इससे गृह कलह दूर होता है और पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है

कुमकुम
करवा चौथ की थाली में कुमकुम रखना बेहद जरूरी होता है. मान्यता है कि पूजा के बाद इसी कुमकुम से मांग भरने से सुहाग की लंबी आयु की कामना पूर्ण होती हैं

छलनी और फूल
करवा चौथ की थाली में फूल शामिल करने चाहिए. फूल माला प्यार और सम्मान का प्रतीक है. इसलिए पूजा में इसे शामिल करना शुभ माना जाता है. इसी तरह छलनी का उपयोग भी करना चाहिए

तांबे का लोटा और गिलास
चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए करवा चौथ की थाली में पानी से भरा तांबे का लोटा जरूर शामिल करना चाहिए. साथ ही एक पानी का गिलास भी रखना चाहिए. मान्यता है कि इसी पानी के गिलास से व्रत खोलना शुभ होता है

करवा चौथ व्रत 2022  

हिंदू पंचांग के मुताबिक, करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट पर (13 अक्टूबर को 1:58 AM) प्रारंभ होगी और 14 अक्टूबर को 03 : 08 AM पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के नियमानुसार, करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखा जाना चाहिए. इसके अलावा इस वर्ष चतुर्थी तिथि में चंद्रोदयव्यापिनी मुहूर्त 13 अक्टूबर 2022 को ही बन रहा है. इस लिए भी करवा चौथ का व्रत इसी दिन रखना चाहिए /

करवा चौथ व्रत शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि शुरू  -अक्टूबर 13, 2022 को 01:59 AM बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त – अक्टूबर 14, 2022 को 03:08 AM बजे

करवा चौथ पूजा मुहूर्त – 05:54 PM से 07:09 PM

पूजा अवधि : 01 घण्टा 15 मिनट

करवा चौथ  समय : 06:20 AM से 08:09 PM

अवधि : 13 घण्टे 49 मिनट

करवा चौथ के दिन :चाँद  निकलने   समय  रात 08:बजकर 09 मिनिट

 

Australia lottery result  today  7-10-2022

Jackpot Result Today 7-10-2022

Skylot Sky Lottery Result today 7.10.2022