Air India Recruitment 2020 #:- First Rank Officer /SR.  First Officer ,15  Post /Last Date 18 Sept 2020

 

Air India Recruitment 2020 #:- First Rank Officer/SR.

First Officer ,15  Post /Last Date 18 Sept 2020

एयर इंडिया लिमिटेड भर्ती 2020  :-एयर इंडिया ने   प्रथम अधिकारी, और  सीनियर 5 रिक्तियों के लिये  Sr. First अधिकारी।   के पदों के लिये ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है।

 

Air India Limited Recruitment 2020 :-एयर इंडिया ने प्रथम अधिकारी और   सीनियर के 15    रिक्त पदों के लिए   इच्छुक और योग्य उम्मीदवारो को ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये है।  योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजो के साथ अंतिम तिथि से पहले डाक द्वारा दिये गये पते पर भेज सकते है इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिये ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखे और एयर इंडिया भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है।

 

प्रथम अधिकारी /सीनियर अधिकारी  Air India भर्ती2020  के पदों का विवरण :-

1 First Rank Officer (.प्रथम अधिकारी )

 

  1. SR. First Officer (वरिष्ठ अधिकारी )

शैक्षिक योग्यता :-12  th पास (भौतिक और गणित के साथ )होना चाहिये

अनुभव -फ्रेशर्स

 

कुल पदों की संख्या – 15  पद

श्रेणी अनुसार रिक्तियां :-

  1. OBC -7 पद
  2. SC -3 पद
  3. जनरल -4 पद
  4. ST -1 पद

 

आवेदन की अंतिम तिथि 18 Sept 2020 तक

 

 

आयु सीमा : प्रथम अधिकारी – 45वर्ष ,  और वरिष्ठअधिकारी   50  वर्ष (आयु में छूट – ST /SC को 5 वर्ष और OBC को 3 साल की छूट ) आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जायेगी।  अधिक जानकारी के लिये ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़े

सैलरी :-

  1. वरिष्ठ अधिकारी –

प्रशिक्षण के दौरान -25 ,5000 रु

सह -पायलट वरिष्ठ अधिकारी की सैलरी -3 ,35 ,000 /रूपये

2.प्रथम अधिकारी –

वजीफा :-25,000 रूपये

SLF का प्रारम्भिक रूपये -75000 /

 

आवेदन शुल्क ;-  1 500 रु

और SC /ST /भूत पूर्व सैनिक के लिये  आवेदन निःशुल्क

जॉब का स्थान :-कोलकता /बैंगलोर /दिल्ली /जयपुर /हैदराबाद /मुंबई

 

सीनियर अधिकारी और प्रथम अधिकारी के लिये एयर इंडिया  2020 में आवेदन ऐसे करे :-

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ,आवेदन पत्र को निर्धारित वेबसाइड प्रारूप पर(www .airindia .in )पर उपलब्ध करा सकते है और पासपोस्ट साइज की फोटो चिपकाये गये ,डिमांड ड्राफ़्ट और सभी दस्तावेजो को पोस्ट /द्वारा आवेदन भेज सकते है। सीलबंद लिफाफे में नीचे लिखे पते परस्पीड पोस्ट /कोरियर से   18sept  2020 तक भेज सकते है

 

नोट :-लिफाफे कोप्रथम अधिकारी/  के लिए सु वरिष्ठ अधिकारी के पद के लिये सुपर  -स्काइब किया जाना चाहिये।

 

अधिक जानकारी और आवेदन के लिये यहाँ क्लिक करे

http://www.airindia.in/writereaddata/Portal/career/829_1_20191106023730.pdf

 

Address :-

एलायंस एयर

एलायंस भवन

घरेलू टर्मिनल -1 ,आईजी आई एयरपोर्ट ,

नई दिल्ली 110037