Battlegrounds Mobile India (BGMI) Android

Battlegrounds Mobile India (BGMI)

 

Battlegrounds Mobile India (BGMI) का बीटा वर्जन अब सबके लिए रोल आउट कर दिया गया है कोई भी इसे google play store से डाउनलोड करके खेल सकते  है कंपनी ने इस बात की घोषणा सोशल मिडिया पोस्ट के जरिए की है गेम के ओपन बीटा रोल आउट करने के साथ ही गेम से जुड़े नियम को भी कंपनी ने वेबसाइट जारी कर दिया है कंपनी की ऑफिशल साईट पर krafton ने गेम से जुड़े नियम और कोड्स ऑफ कंडक्ट के साथ-साथ बैन की जानकारी भी शेयर की है कोई प्लेयर गेम खेलने के दौरान किसी भी तरह की चीटिंग और नियम का उललंघन करता है तो उसके इन-गेम अकाउंट के खिलाफ करवाई की जाएगी।

Battlegrounds Mobile India के नियम

* गेम कलिनत सर्वर और गेम देता से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करे।

* किसी भी तरह के अनअथॉराइज प्रोग्राम और हार्डवेयर डिवाइस का यूज न करे।

* गेम के बग्स और गिल्च का मिसयूज न करे।

* इन गेम निक नेम का इस्तेमाल करते समय ये ध्यान रखे की वो अनुचित न हो।

* किसी भी प्लेयर को स्टॉक न करे।

* किसी प्लेयर का यूजर अकाऊंट चोरी न करे।

* अकाउंट को न बेचे।

इस तरह के कई नियमो की लिस्ट कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।

गलती करने पर बैन होंगे अकाउंट्स

Battlegrounds Mobile India के लिए जारी हुआ नियमो का पालन न करने पर प्लयेर्स के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है उनके अकाउंट को कुछ समय के लिए सस्पेंड किया जा सकता है अगर प्लयेर्स के अपराध ज्यादा बड़े होंगे तो उनके अकाउंट को कुछ समय के लिए या फिर परमानेंट बैन भी किया जा सकता है।