Bihar 10th Pass Scholarship Apply 2021
Bihar 10th Pass Scholarship Apply 2021,Bihar Scholarship 2021.10 पास छात्रवृति APPLY कैसे करे।। e Kalyan Bihar Scholarship 2021 ,Bihar 10th Pass Scholarship Application Process 2021, Bihar Scholarship 2021,बिहार छात्रवृति सरकारी योजना , योजना छात्रवृति बिहार
Bihar 10th Pass Scholars आपका Rank काफी अच्छा आया है और यह वर्ष 2021 सभी छात्रों और पूरे देशवासियों के लिए काफी बुरा कोरोनावायरस महामारी के वजह से रहा है । इसी बीच राज्य Sarkar ने घोषणा करते हुए बताया कि इस बार प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं को सरकार के द्वारा Bihar Scholarship 2021 के तहत संबोधन राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी ।,
यह Scholarship राशि Direct बेनिफिट Transfer के माध्यम से सीधे आपके bank खाते में भेजी जाएगी तो परिणाम स्वरूप आपका आधार कार्ड Bank Accountके साथ Link होना अनिवार्य है ।
किन छात्रों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि ?
बिहार Sarkarके द्वारा Bihar scholarship के तहत अलग-अलग Yojana चलाई जाती है बिहार Sarkar के द्वारा E Kalyan Bihar Scholarship, Scholarship Bihar जैसी बड़ी Scholarship की Yojana चलाई जाती हैं लेकिन इस बीच कोरोनावायरस को देखते हुए राज्य Sarkar के द्वारा बिहार के ऐसे मजदूर के Student को ₹25000 तक Scholarship देने का निर्णय लिया गया है जिन्होंने Board Exam में First Divisionप्राप्त किया है ।
Also Read
UP Sharnpur District Aganwadi Recruitment 2021
Bihar 10th Pass Scholarship 2021 Required Document
- जाती प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- दसवीं के मार्कशीट 2021
- आधार कार्ड
- माता या पिता दोनों में से किसी एक के लेबर कार्ड के प्रति कॉपी
- संस्था द्वारा संबंधित आवेदन पत्र
- बैंक पासबुक
- फोटो व हस्ताक्षर
योजना का नाम | बिहार प्रथम श्रेणी से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन योजना |
लांच किया गया | श्रम संसाधन विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा |
लाभार्थी | वह विद्यार्थी जो पंजीकृत मजदूर के बेटे या बेटी हो |
लाभ | ₹25000 तक की प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाते में । |
आवेदन के प्रकार | ऑफलाइन माध्यम से |
आवेदन स्टेटस | चालू |
बैंक खाते में लाभ | 80% वालों को ₹25000, 70% वालों को ₹15000 , 60% वालों को ₹10000 सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी । |
Bihar 10th Pass Scholarship Application Process 2021 :-
इस Scholarship Yojana के लिए आवेदन केवल पंजीकृत मजदूर के बेटे या बेटी ही कर सकते हैं । अगर आपके माता-पिता Registrationनहीं हैं और आपने Board Exam में first श्रेणी प्राप्त किया है तो आप e Kalyan Bihar Scholarship 2021 या Bihar scholarship 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
नोट :- आवेदन के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और संबंधित अधिकारी द्वारा आपकी मदद भी की जाएगी । लेबर कार्ड होना अति आवश्यक है लेबर कार्ड नहीं होने की स्थिति में आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा ।
Q 1. कितने प्राप्त करने वाले छात्रों को कितना मिलेगा स्कॉलरशिप ?
- इस Scholarship yojanaके तहत आपके प्राप्तांक के प्रतिशत के हिसाब से आपको Scholarship दिया जा सकता है संबंधित विभाग द्वारा निम्न प्राप्तांक के प्रतिशत पर आपको निम्नलिखित प्रोत्साहन राशि रुपए में दी जा सकती हैं ।
- 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ₹25000 प्रोत्साहन राशि के रूप में
- 70% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ₹15000 प्रोत्साहन राशि के रूप में
- 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ₹10000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाने की व्यवस्था राज्य सरकार और श्रम संसाधन विभाग के द्वारा की गई है ।
Q 2. बिहार स्कॉलरशिप पैसे आने की स्थिति कैसे जांचे ?
- इस Scholarship scheme के तहत पैसे सीधे आपके Bank Account में Direct बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजे जाएंगे तो आप इस पैसे की स्थिति Pfms यानी Public Fund Management System के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच सकते हैं ।
Q 3. बिहार स्कॉलरशिप का पैसा कब तक आएगा ?
- स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के 3 से 4 महीने के भीतर आपके बैंक खाते में स्कॉलरशिप का पैसा आ सकता है ।
Q 4. बिहार 10th पास स्कॉलरशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?
- Bihar Scholarship Scheme आवश्यक दस्तावेज के रूप में आपके पास निम्नलिखित सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए ।
- दसवीं पास मार्कशीट
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- लेबर कार्ड (माता या पिता का)
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन पत्र
- शपथ पत्र
Q 5. बिहार स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?
- Bihar Scholarship Scheme के लिए आवेदन पंजीकृत श्रमिक के बेटे या बेटी जिन्होंने दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है कर सकते हैं ।
Q 6. बिहार 10th पास स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- बिहार 10th पास स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन आप ऑफलाइन समाज कल्याण विभाग कार्यालय में जाकर दे सकते हैं । आवेदन करने और योजना के संबंध में संपूर्ण जानकारी हमने आपको आर्टिकल के ऊपर में बताई है ।
Sarkari Yojana केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजना