Bihar Ration Card list 2021

Bihar Ration Card list 2021

बिहार राशन कार्ड सूची 2021

वैसे तो राशन कार्ड के बहुत सारे फायदे बहुत सारी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने राशन कार्ड में साबित करनी होती है। यहां तक कि राशन कार्ड ऐसा कार्ड है। जिसकी बदौलत आपको खाद खाद्य पदार्थ भी बहुत कम कीमत पर उपलब्ध करवाए जाते हैं। ऐसे में आज हम इस लेख में आप को राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं। राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं। साथ ही राशन कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते हैं और राशन कार्ड परिवार नाम को कैसे जोड़ा जा सकता है। इन सभी चीजों के बारे में आपको हम इस लेख में बताने जा रहे हैं।

राशन कार्ड की सेवा वैसे तो केंद्र सरकार की सेवा है लेकिन इसका संचालन और इसकी देखरेख राज्य सरकार के द्वारा की जाती है यह नहीं कि राशन कार्ड के ऊपर मिलने वाली सेवा आपको राज्य सरकार के हिसाब से हो सकती है और इसके अधिकारिक वेबसाइट में भी अलग अलग राज्य के लिए अलग-अलग होते हैं।

बिहार में राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन तरीके के होते हैं और अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए अलग-अलग वितरित किए जाते हैं जो निम्न प्रकार से हैं ।

* APL Ration Card :- Above Poverty Line यह गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले परिवारों को जारी किया जाता है एपीएल राशन कार्ड के तहत राशन कार्ड की रंग केसरिया रंग की होती है ।

* BPL Ration Card:- Below Poverty Line यह गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है इस प्रकार के राशन कार्ड या तो गुलाबी या फिर लाल रंग के होते हैं ।

* AAY :- Antyodaya यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जारी किया जाता है इस प्रकार के राशन कार्ड पीले रंग के पाए जाते हैं ।

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

*आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम सख्या “क” https://www.sarkariyojnaa.com/wp-content/uploads/2019/12/bihar-ration-card-new-application-form.pdf

* आधार कार्ड की छायाप्रति

*  बैंक खाता का विवरण (Bank account number, IFSC code, Account holder name) सामान्य तौर पर प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति ।

* आवासीय प्रमाण पत्र ।

* विभागीय आवेदन पत्र क्रम संख्या “क” के क्रमांक 10 से 11 से संबंधित शपथ प्रमाण पत्र । (शपथ प्रमाण पत्र आवेदन पत्र में ही शामिल होता है )

* परिवार के सभी सदस्य की फोटो

* परिवार में जितने भी सदस्य के पास आधार कार्ड मौजूद हो आधार कार्ड नंबर ।

* Ration Card list check UP Ration Card NEW LIST । राशन कार्ड की नई सूची UP । उत्तर प्रदेश 【उप】 राशन कार्ड नई सूची 2019

* Ration Card List Online Check 2019 All India

* One Nation One Ration Card Scheme , क्या है ,कैसे मिलेगा लाभ, कैसे करें आवेदन ।

* labour registration,labour registration renewal,labour card Online apply,मजदूर कार्ड क्या है,मजदूर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन,मजदूर रजिस्ट्रेशन के लाभ ।

योजना का नाम राशन कार्ड ,नया राशन कार्ड ,संसोधन,राशन कार्ड डाउनलोड ,राशन कार्ड लिस्ट
किसने शुरू किया राज्य सरकार ने
स्टेटस चालू
राशन कार्ड वेबसाइट सभी राज्यों की दी गए है
बिहार राशन कार्ड की वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/
बिहार राशन कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस https://epos.bihar.gov.in/SRC_Trans_Int.jsp
पुराना राशन कार्ड नंबर http://epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx
पुराना राशन कार्ड स्टेटस http://epds.bihar.gov.in/RCIssueSystem/AwedanStatus.aspx
One Nation One Ration Card New Ration Card Number https://epos.bihar.gov.in/KeyRegCards_Interface.jsp

Ration card Apply From Download

From Link 1 Click here
From Link 2 Click here
From Link 3 Click here
Ration card news Apply http://sfc.bihar.gov.in/GrievanceRegistration.htm
Ration card Download http://epds.bihar.gov.in//DistrictWiseRationCardDetailsBH.aspx
Official website http://sfc.bihar.gov.in/login.htm;jsessionid=88AA3013E0F52B28FDBCF8CFF4367B1C
All- state Link Click here

राशन कार्ड सेरेंडर करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या “ख”

जो राशन कार्ड पहले से मौजूद है उसे रिन्यू करने के लिए आवेदन पत्र के क्रमांक 10:00 से 11:00 संबंधित आवश्यक दस्तावेज की छाया प्रति

बिहार के राशन कार्ड कैसे बनाएं :-

अगर बात की जाए बिहार में राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाने की तो यह सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है अगर आप बिहार से हैं और राशन कार्ड बनवाना या राशन कार्ड कलेक्शन करवाना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको ऑफलाइन का ही सहारा लेना होगा ऑफलाइन ही एकमात्र सहारा है जिसकी बदौलत आप न्यू राशन कार्ड बनवा सकते हैं या फिर राशन कार्ड कलेक्शन करवा सकते हैं।

राशन कार्ड की प्रक्रिया कैसे देखे :-

* ध्यान रहे बिहार राशन कार्ड चेक करने के लिए आपके पास आरटीपीएस काउंटर या ब्लॉक से आवेदन किए जाने के बाद जो सचिव दी जाती है। वह उपलब्ध होनी चाहिए क्योंकि रसीद में आरटीपीएस संख्या मौजूद होती है जिसके बदौलत ही राशन कार्ड स्टेटस की जांच की जा सकती है। राशन कार्ड जांचने के लिए सबसे पहले आपको ईपीडीएस बिहार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यह हम सीधा लिंक दे रहे हैं जिससे आप ईपीडीएस बिहार के अधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे http://epds.bihar.gov.in/RCIssueSystem/AwedanStatus.aspx वहां पर जाकर आपको अपना जिला और अनुमंडल का चयन करना होगा फिर आपको अपने आरटीपीएस संख्या काउंटर के द्वारा दी गई है उसको दर्ज करना होगा अब आप को शो के बटन पर क्लिक करना होगा अब आपके सामने राशन कार्ड स्टेटस आ चुका होगा।

* राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  1. आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या “क”; https://www.sarkariyojnaa.com/wp-content/uploads/2019/12/bihar-ration-card-new-application-form.pdf
  2. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
  3. बैंक खाता का विवरण (Bank account number, IFSC code, Account holder name) सामान्य तौर पर प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति ।
  4. आवासीय प्रमाण पत्र ।
  5. विभागीय आवेदन पत्र क्रम संख्या “क” के क्रमांक 10 से 11 से संबंधित शपथ प्रमाण पत्र । (शपथ प्रमाण पत्र आवेदन पत्र में ही शामिल होता है )
  6. परिवार के सभी सदस्य की फोटो
  7. परिवार में जितने भी सदस्य के पास आधार कार्ड मौजूद हो आधार कार्ड नंबर ।

* राशन कार्ड संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  1. आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या “ख” ; https://www.sarkariyojnaa.com/wp-content/uploads/2019/12/bihar-ration-card-correction-form.pdf

व्यक्ति, जिसका नाम जोड़ना है उसके आधार कार्ड की छायाप्रति ।

  1. विभागीय आवेदन प्रपत्र क्रम संख्या “ख” के क्रमांक 8 एवं 9 को लागू करने के लिए निम्नलिखित प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी । जो इस प्रकार से हैं ।
  2. निवास में परिवर्तन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र
  3. जन्म ,मृत्यु प्रमाण पत्र
  4. राशन कार्ड में जो भी जानकारी गलत है जिसे सही करना चाहते हैं उससे संबंधित कोई भी सरकारी प्रमाण पत्र ।
  5. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
  6. बैंक खाता का विवरण (Bank account number, IFSC code, Account holder name) सामान्य तौर पर प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति ।
  7. आवासीय प्रमाण पत्र ।
  8. विभागीय आवेदन पत्र क्रम संख्या “क” के क्रमांक 10 से 11 से संबंधित शपथ प्रमाण पत्र । (शपथ प्रमाण पत्र आवेदन पत्र में ही शामिल होता है )
  9. परिवार के सभी सदस्य की फोटो
  10. परिवार में जितने भी सदस्य के पास आधार कार्ड मौजूद हो आधार कार्ड नंबर ।

* * राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  1. आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या “ख”
  2. जो ration card पहले से मौजूद है उसे रद्द करने के लिए आवेदन पत्र के क्रमांक 10 से 11 संबंधित आवश्यक दस्तावेज की छाया प्रति ।

* राशन कार्ड नया बनवाना या करेक्शन की प्रक्रिया ऑफलाइन ?

बिहार में Ration Card offline बनवाने के लिए हमने आपको ऊपर नया आवेदन (Ration Card new application form) और करेक्शन का फॉर्म (ration card correction form) दिया है । जिसे डाउनलोड कर फिल करना होगा और संबंधित कागजात जो हमने आपको ऊपर बताए हैं वह भी उसके साथ संलग्न करने होंगे ।

फॉर्म और संबंधित कागजात मौजूद होने के बाद आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन अपने ब्लॉक या RTPS कार्यालय के माध्यम से करवा सकते हैं।

ध्यान रखें जब भी आप फॉर्म और संलग्न करने वाले डॉक्यूमेंट की प्रति कॉपी लेकर जाएं उसके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी साथ में लेकर जाएं ।क्योंकि RTPS COUNTER epds bihar पर आपसे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी दिखाने को कहा जा सकता है ।

ऑफलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको संबंधित फॉर्म और दस्तावेज काउंटर पर जमा करने होंगे । जब भी आपका Ration Card new application epds bihar होता है या फिर ration card correction के लिए RTPS epds biharकाउंटर या ब्लॉक के माध्यम से आवेदन किया जाता है तो आपको एक रसीद (ration card slip)भी प्रदान की जाती है ।

इस रसीद की बदौलत आप ration card status भी चेक कर सकते हैं ।

* राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है ?

  1. APL RATION CARD :- Above Poverty Line यह गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले परिवारों को जारी किया जाता है एपीएल राशन कार्ड के तहत राशन कार्ड की रंग केसरिया रंग की होती है ।
  2.  Ration Card – Below Poverty Line यह गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है इस प्रकार के राशन कार्ड या तो गुलाबी या फिर लाल रंग के होते हैं ।
  3. AAY :- Antyodaya यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जारी किया जाता है इस प्रकार के राशन कार्ड पीले रंग के पाए जाते हैं ।

*  ration card status kaise check Karen ?

ध्यान रखें बिहार Ration card status check epds bihar करने के लिए आपके पास RTPS epds bihar काउंटर या ब्लॉक से आवेदन किए जाने के बाद जो रसीद दी जाती है वह उपलब्ध होनी चाहिए ।

क्योंकि रसीद पर RTPS संख्या मौजूद होती है जिसके बदौलत ही Ration card Status epds bihar की जांच की जा सकती है ।

Ration Card Status Check epds bihar

  1. सबसे पहले आपको epds bihar के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  2. यहां हम डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं http://epds.bihar.gov.in/RCIssueSystem/AwedanStatus.aspx
  3. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने ऐसा पेज खुल कर आ जाएगा जो नीचे दिखाया गया

Also Read

UP Shadi Anudan ; उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना