Bihar STET Result 2021 : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के 12 विषयों का report घोषित !

Bihar STET Result 2021 : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के 12 विषयों का report घोषित !

बिहार विधालय परीक्षा समिति ने बिहार मद्यनिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का report घोषित के दिया है।  इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यथी बिहार बोड की official website www.bsebstet2019.in पर जा कर अपना report देख रकते है।

बिहार बोर्ड ने STET 2019 के 15 में से 12 विषय का जारी किया जिसमे 24,599 अभ्यर्थी पास हुए है।  इस परीक्षा में कुल 1.78 लाख अभ्यथियो ने भाग लिया था।  STET report जारी किए जाने के मोके पर शिक्षा मंत्री ने कहा , ‘ये 7वे चरण की युक्ति होगी।  corona में परीक्षा लेनी बड़ी चुनौती थी।  ये परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ने 37,335 शिक्षकों को  नियुक्ति की प्रकिया में हिस्सा लेने के लिए पात्रता  हासिल कर ली है।’

एसटीईटी रिजल्ट आने के बाद अब बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 37,335 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें 25,270 पद माध्यमिक और 12065 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए है। सात साल बाद एसटीईटी होने के चलते उम्र सीमा में छूट भी दी गई थी।

पटना हाईकोर्ट ने 4 मार्च को दिया था रिजल्ट जारी करने का आदेश:

एसटीईटी 2019 का नोटिफिकेशन सितंबर 2019 में जारी हुआ था। इसकी ऑफलाइन परीक्षा 28 जनवरी 2020 को हुई थी। इस परीक्षा में चार केंद्रों पर आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा हुआ था। हंगामा करने वाले छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। इसी बीच अनियमिता पाए जाने पर परीक्षा रद्द कर दी गई। तब बिहार बोर्ड ने सितंबर 2020 में ऑनलाइन परीक्षा ली। इसमें आउट ऑफ सिलेबस का आरोप लगाते हुए कुछ छात्रों ने याचिका दायर कर दी थी। तब हाईकोर्ट ने 26 नवंबर 2020 को रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी। 4 मार्च को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ऑनलाइन परीक्षा को सही करार दिया और रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया।