देश वालों के लिए आई खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया  

देश वालों के लिए आई खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया

 

भारत में 25 मार्च, 2020 के दिन से लॉकडाउन लगने के बाद से अब तक कोरोना कुल 1 करोड़ 40 लाख केस आ चुके है। करीब 1.5 लाख कोरोना मरीज़ों की मौत भी हो गई यही और अब तक करीब 1 करोड़ लोग कोरोना से रिकवर (ठीक) हो चुके है। इसी बीच केंद्र सरकार ने एक खुशखबरी का एलान कर दिया है। केंद्र सरकार ने पूरे देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत का ऐलान कर दिया है। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को 16 जनवरी से शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

 

कोरोना वैक्सीनेशन का देश में बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार चल रहा था। इसी बीच 2 जनवरी, 2021 को देश में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन हुआ और फिर बचे कुछ राज्यों में 8 जनवरी, 2021 को ड्राई रन हुआ। इन ड्राई रन की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने हाई लेवल मीटिंग करने के बाद 16 जनवरी, 2021 से कोरोना वैक्सीनेशन को शुरू करने की मंज़ूरी दे दी है।

 

Prime Minister @narendramodi reviews status of #COVID19 and preparedness for COVID19 vaccination

Vaccination drive to kick off on 16th January, 2021 after the forthcoming festivals including Lohri, MakarSankranti, Pongal, Magh Bihu etc. 1/2

Read: https://t.co/WhewEFea16
(https://twitter.com/PIB_India/status/1347877527453224961?s=03)

 

Priority will be given to the healthcare workers and the frontline workers, estimated to be around 3 croresin number.

Followed by those above 50 years of age and the under-50 population groups with co-morbidities numbering around 27 crore 2/2

(https://twitter.com/PIB_India/status/1347877529462349827?s=20)