Corona cases; 24  घंटे में 45 हजार नए कोरोना मामले आए 784 एक्टिव केस बढ़े

Corona cases; 24  घंटे में 45 हजार नए कोरोना मामले आए 784 एक्टिव केस बढ़े

 

india coronavirus cases: भारत में कोरोना एक्टिव मामले अभी भी चार लाख से ज्यादा है अब अमेरिका ब्रजील ब्रिटेन के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा एक्टिव केस भारत में है।

नई दिल्ली: कोरोना महामारी का कहर अभी भी जारी है हर दिन औसतन 45 हजार नए कोरोना केस आ रहे है स्वास्थ्य मंत्रलय के तजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो में 45892 नए कोरोना केस आए और 817 संक्रमितों की जान चली गई है वही पिछले 24 घंटे में 44291 लोग कोरोना से ठीक भी हुआ है यानि की कल 784 एक्टिव केस बाद गए।

 

कोरोना संक्रमण की तजा स्थिति –

* कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 7 लाख 9 हजार 557

* कुल डिस्चॉर्ज- दो करोड़ 98 लाख 43 हजार 825

* कुल एक्टिव केस – 4 लाख 60 हजार 704

* कुल मोत -4 लाख 5 हजार 28

 

देश में अभ कोरोना संक्रमण के नए मामलो से कम रिकवर हो रही है 7 जुलाई तक देशभर में 36 करोड़ 48 लाख कोरोना वेक्सीन के डोज दिए जा चुके है बाईट दिन 33 लाख 81 हजार ठीके लगाए गए वही अबतक करीब 42 करोड़ 52 लाख कोरोना टेस्ट ककिए जा चुके है बाईट दिन करीब 19 लाख कोरोना सेम्पल टेस्ट किए गए जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

देश में कोरोना से मर्त्य दर 1.32 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है एक्टिव केस 2 फीसदी से कम है कोरोना एक्टिव के मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है जबकि दुनिया में अमेरिका ब्रजील के बाद  मौत भारत में हुई है।

 

महाराष्ट में संक्रमण के 9558 नए ममले 147 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में बुधवार को वायरस संकर्मण के 9558 नए ममाले सामने आए और 147 मरीजों ने डीएम तोड़ दिया संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,22,893 हो गए और मृतकों की सख्या बढ़कर 1,23,857 हो गई राज्य में अब तक 58,81,167 लोग ठीक हो चुके है और अभी 1,4,625 मरीज उपचाराधीन है।

 

महाराष्ट  संक्रमण की दर 14.2  प्रतिशत है विभाग के अनुसार मुंबई में संक्रमण के 662 नए मामले सामने आए तथा नौ और मरीजों मौत हो गई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,26,278  हो गए और मृतकों की संख्या 15 ,573 पर पहुँच गई।