दिल्ली के इन 16 मार्केट में सबसे सस्ते दामों में सामान। इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ा

दिल्ली के इन 16 मार्केट में सबसे सस्ते दामों में सामान। इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ा

 

दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो कही जाती है लेकिन राजधानी में रौनक यहां बाजारों में लगती है राजधानी में कई मुख्य बाजार हैं जहां लोग घूमने जाते हैं या शॉपिंग के लिए जाते हैं हर बाजार की अपनी खासियत हैं क्योंकि हर बाजार किसी न किसी बात के लिए प्रसिद्ध है यहां इलेक्ट्रिक टेक गैजेट्स शापिंग खाने-पीने वाले कपड़े जूते के बाजार अलग-अलग स्थानों पर हैं आज हम आपको कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे जिसके बाद आपको उन बाजारों में घूमने का मन करेगा।

 

10 Cheapest Shopping Places in Delhi in 2022

1 सत्य निकेतन

दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर में स्थित वेंकटेश कॉलेज के ठीक सामने ये जगह मौजूद युवाओं के लिए काफी फेमस है यहां आप सस्ते में कोल्ड कॉफी और पिज्जा का आनंद ले सकते हैं यहां कई ऐसे कैफे हैं जो पश्चिमी तर्ज पर बने हैं।

2 टैंक मार्ग

दिल्ली का टैंक रोड मार्केट डेनिम कपड़ों के लिए बहुत बड़ा बाजार है यहां आपको बड़े ब्रांड के कपड़े की कॉपी मिल जाएगी जिससे आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि कपड़े नकली हैं और यहां क्वालिटी भी अच्छी मिलती है आप चाहें तो जीन्स डेनिम शर्ट सिलवा भी सकते हैं।

3 पालिका बाजार

यह दिल्ली की अंडर ग्राउंड मार्केट बहुत बड़ी है यहां आपको कपड़े भी सस्ते और अच्छे मिल जाएंगे साथ ही यह मार्केट गेमिंग कंसोल और सीडी के लिए भी जानी जाती है।

4 नई सड़क मार्केट

यह दिल्ली की सबसे बड़ी मार्केट किताबों के लिए जानी जाती है अगर आपको कोई किताब चाहिए तो आपको कहीं भी न मिले तो आप नई सड़क मार्केट चले आइए यहां आपको हर किताब मिल जाएगी साथ ही यहां किताब सस्ते दामों मिल जाएगी आप चाहें तो अपनी पुरानी किताबें भी यहां बेच सकते हैं।

5 लाल कुआं

यहां हर तरह की पतंगे तैयारी की जाती हैं यहां छोटी बड़ी पतंगे मिल जाएंगी ज्यादातर पूरे देश में त्योहारों के समय इसी मार्केट से पतंगों की सप्लाई की जाती है यहां कई पीढ़ियां ऐसी हैं जो सिर्फ पतंगों का कारोबार करती आ रही हैं।

6 छत्तरपुर

यह मार्केट कपल के लिए बहुत फेमस है क्योंकि यहां आपको हर तरह के फूल मिल जाएंगे यहां आकर आप अपने प्यार के लिए उसके पसंद का फूल खरीद सकते हैं और दे सकते हैं।

7 लाजपत नगर

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट के लिए प्रसिद्ध है जो वस्त्र जूते, भोजनालयों, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य चीजों के लिए एक लोकप्रिय खरीदारी का स्थान है विशाल,चमचमाते शोरूम के साथ-साथ सड़क के किनारे स्टालों को खोजने की अपेक्षा करें जो जातीय कपड़े बेचने के लिए जाने जाते हैं आपके पास चुनने के लिए कुर्तियों के ढेर होंगे और वे सिर्फ 150 रुपये में हैं अच्छे स्ट्रीट फूड के साथ-साथ बढ़िया दामों पर आराम करने के लिए यह एक शानदार जगह है डोल्मा आंटी के मोमोज ट्राई करना न भूलें लेकिन याद रखें यह मार्केट सोमवार को बंद रहती है।

8 सरोजिनी नगर मार्केट 

सरोजिनी नगर मार्केट दिल्ली की बहुत फेमस मार्केट है महिलाओं की ये सबसे पसंदीदा जगह है यहां उनके लिए अच्छे कपड़े और अन्य सामान काफी सस्ते दामों में मिल जाते हैं दिल्ली में रहने वाली युवतियां या महिलाएं यहां शॉपिंग करना नहीं भूलती हैं।

9 गफ्फार मार्केट

गफ्फार मार्केट नए पुराने और चीनी मोबाइलों के लिए मशहूर है यह मोबाइलों के पुर्जों उन्हें ठीक कराने का अड्डा है यहां आपको पुराने से पुराने मोबाइल का पार्ट मिल जाएगा यहां से आप सिर्फ पुर्जे खरीदकर अपने किसी जानकार से मोबाइल को ठीक कराएं अगर आप यहां पूरा मोबाइल ही ठीक करने को दे देते हैं तो यहां मोबाइल के नए पुर्जे निकालकर उसमें पुराने डाल देते हैं तो इसके लिए आपको सावधान रहना होगा।

10 नेहरू प्लेस 

नेहरू प्लेस की मार्केट लैपटॉप डेस्कटॉप या इलेक्ट्रिक से जुड़े सामानों की मरम्मत की जाती है यहां आप खरीद-फरोख्त भी कर सकते हैं यहां इनके दाम भी सस्ते होते हैं लेपटॉप-डेस्कटॉप की मरम्मत या खरीद-फरोख्त के लिए दिल्लीवासी यहीं आते हैं

11 खारी बावली

यह जगह चांदनी चौक से थोड़ी दूरी पर ही है यहां आपको मसालों की तरह-तरह की वैरायटी मिल जाएंगी इसे एशिया का सबसे बड़ा मसालों का बाजार भी कहा जाता है यहां से आप मसाले खरीद सकते हैं साथ ही फोटो भी मजेदार ले सकते हैं।

12 चांदनी चौक

यह दिल्ली की सबसे बड़ी और पुरानी मार्केट में से एक है यहां आप खाने के तरह-तरह के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं शादी के लिए शापिंग भी कर सकते हैं या फिर कैमरे खरीद सकते हैं शादी के लिए सबसे अच्छे कपड़े आपको चांदनी चौक में मिल जाएंगे आप चाहे बराती हों, दूल्हे या फिर दुल्हन हों हर लोगों के लिए भारतीय कपड़ें पोशाकें मिल जाएंगी।

चांदनी चौक की कूचा चौधरी मार्केट में आप कैमरों की अच्छी खरीद कर सकते हैं यहां आपको कैमरों का हर तरह का सामान भी मिल जाएगा।

13 मजनू का टीला 

इस जगह पर तिब्बती लोग बड़ी संख्या में रहते हैं यहां आपको महंगे ब्रांड के जूतों को सस्ती कॉपी मिल जाएगी वो भी सस्ते दामों में साथ ही आप तिब्बती खाने के व्यंजनों का आनंद उठा पाओगे यहां आपको हर महंगी ब्रांड की पहली कॉपी मिल जाएगी।

14 झंडेवाला साइकिल मार्केट

इस मार्केट में आपको हर ओर साइकिलें ही मिलेंगी खुद को स्वस्थ् रखने और जलवायु परिवर्तन में भागीदारी बनने के लिए आप इस मार्केट में आ जाइए आपको हर तरह की साइकिल मिल जाएगी आप यहां से साइकिल लीजिए और जी भर के घूमिए।

15 नैइवाला

अगर आप अपनी कार को मॉडीफाइ कराना चाहते हैं तो आपको नैइवाला से अच्छी कार की मार्केट कहीं नहीं मिलेगी आप यहां जैसा बदलाव अपनी कार में चाहते हैं यहां आपको मिल जाएगी यहां एक से बढ़कर एक कारीगर आपकी कार को मॉडीफाइ कर देंगे यहां आप कारों की खरीद-फरोख्त भी कर सकते हैं।

16 बल्लीमारान गली

चांदनी चौक के पास बल्लीमारान में आपको चश्मों की एक बड़ी मार्केट मिल जाएगी यहां आपको हर स्टाइल के चश्में मिल जाएंगे यहां दुकानों की भरमार है आप जैसा चाहें वैसा चश्मे का फ्रेम मिल जाएगा।

 

JAC 10th Board Result 2022

Skylot Sky Lottery Result today 15.6.2022

Singapore Lottery result live 15-6-2022