devuthani ekadashi 2021 : देवउठनी एकादशी कब है जाने शुभ मुहूर्त और महत्व
devuthani ekadashi 2021 : देवउठनी एकादशी को सभी एकादशी तिथियों में विशेष माना गया है 2021 में देवउठनी एकादशी कब है जानते है।
devuthani ekadashi 2021 date: पंचाँग के अनुसार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि को देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है पंचाँग के अनुसार 14 नवम्बर 2021 रविवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है इसे देव प्रबोधिन एकादशी और देवोत्थान एकादशी भी खा जाता है।
चातुमार्स मास का समापन 2021
वर्तमान समय में चातुमार्स चल रहा है पंचाँग के अनुसार चातुमार्स में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते है 14 नवम्बर 2021 को देवउठनी एकादशी पर चातुमार्स समाप्त होगा मान्यता है की चातुमार्स में भगवान विष्णु का शयन काल आरंभ होता है उसे देवशयनी एकादशी खा जाता है वही जिस दिन भगवान विष्णु का शयन काल समाप्त होता है उस दिन पड़ने वाली एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी खा जाता है भगवान विष्णु का शयन काल समाप्त होते ही शुभ और मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते है।
तुलसी विवाह 2021
देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का भी आयोजन किया जाता है इस दिन तुलसी की शलिग्राम से शादी की जाती है तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय है तुलसी को पवित्र मन गया है।
देवउठनी एकादशी का महत्व
एकादशी का व्रत सभी व्रतों में शुभ और महत्पूर्ण माना गया है एकादशी व्रत का वरण महाभारत की कथा में भी मिलता है श्रीकृष्ण ने युधिष्टर को एकादशी व्रत के महत्व के बारे में बताया था इसके बाद युधिष्टर ने विधि पूर्वक एकादशी व्रत को पुराण किया था एकादशी व्रत पापो से मुक्ति दिलाता है और मनोकामनाओं को पुराण करता है।
देव उतनी एकादशी शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि का प्रारम्भ 14 नवम्बर 2021 को प्रात: 5 बजकर 48 मिनट से
एकादशी तिथि का समाप्त 15 नवम्बर 2021 को प्रात: 6 बजकर 39 मिनट पर