E Dharti Rajasthan Apnakhata , Land Records
Apna khata Rajasthan,e dharti Rajasthan www.apnakhata.in
Apna Khata Rajasthan Portal की शुरूआत ही राजस्थान सरकार के द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है । ऑनलाइन सुविधा से हमारा तात्पर्य राजस्थान Bhoomi Bhulekh की जानकारी और इसके दस्तावेज को देखने और प्राप्त करने से है । Apna khata e dharti Rajasthan वेबसाइट की सहायता से लोग राजस्थान अपना खाता नंबर दर्ज कर Bhoomi Bhulekh की जानकारी तथा सारा रिकॉर्ड देख सकते हैं ।
योजना का नाम | Apna khata e dharti Rajasthan |
विभाग का नाम | राजस्व मंडल राजस्थान |
लांच किया गया | राजस्थान सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान के सभी नागरिक जो Bhoomi Bhulekh धारक हैं |
राज्य | राजस्थान |
आधिकारिक वेबसाइट | http://apnakhata.raj.nic.in/ |
Jamabandi Nakal | http://apnakhata.raj.nic.in/LRCLogin.aspx |
राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप | https://bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha/ |
फसल गिरदावरी रिपोर्ट | https://khasra.rbaas.in/#/ |
Apna khata e dharti Rajasthan | http://apnakhata.raj.nic.in/LRCLogin.aspx |
Apna Khata – Rajasthan Mobile App Download
- Apna Khata – Rajasthan Mobile App Download करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर अपने फोन में ओपन करना होगा ।
- अब आपके सामने सर्च बॉक्स खोल कर आ जाएगा जहां आपको अपना खाता राजस्थान लिखकर सर्च करना होगा ।
- इसके पश्चात आपके सामने ऐप की लिस्ट खोल कर आ जाएगी , यहां पर आप Apna Khata – Rajasthan Mobile App Download करने के लिए इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करोगे ।
- अब आपके फोन में Apna Khata – Rajasthan Mobile App Download And Install हो जाएगा जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकोगे ।
अपना खाता राजस्थान प्रतिलिपि शुल्क :-
क्र.सं. | अभिलेख का नाम | परिमाण | शुल्क |
1 | जमाबंदी प्रतिलिपि | 10 खसरा नं. तक
प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये |
10.00 रू.
5.00 रू. |
2 | नक्शा प्रतिलिपि | प्रत्येक 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये | 20.00 रू. |
3 | नामांतरण पी21 | प्रत्येक नामांतरण के लिये | 20.00 रू. |
Apna Khata Rajasthan District Wise Official Website Link
- अपना खाता राजस्थान के द्वारा जमाबंदी नकल कैसे निकाले ?
– apnakhata राजस्थान पोर्टल का प्रयोग कर आप जमाबंदी की नकल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जमाबंदी नकल निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिला का चयन करना होगा फिर अपने ग्राम और पंचायत इत्यादि की जानकारी दर्ज कर आप जमाबंदी नकल को देख सकते हैं । वैसे जमाबंदी नकल निकालने की प्रक्रिया हमने आपको इस आर्टिकल के ऊपर में बताई हैं ।
- Apna khata e dharti Rajasthan अपना खाता भूलेख और खसरा क्या होता है ?
– राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किया गया खसरा एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें आपकी भूमि और फसल की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है । गांव में लेखपाल या पटवारी के द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपकी भूमि और फसल का संपूर्ण विवरण खसरे के ऊपर अंकित किया जाता है इसीलिए आप जब भी खतरे को डाउनलोड करते हैं या इसे चेक करते हैं तो इसमें आपको अपनी भूमि और फसल की संपूर्ण जानकारी मिल जाती हैं ।
- अपना खाता राजस्थान क्या है ?
– apnakhata राजस्थान भूलेख पोर्टल है जिसकी शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को भूमि की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है । Apna khata e dharti Rajasthan का प्रयोग कर राजस्थान के नागरिक भूमि की जानकारी जमाबंदी नकल, नक्शा, खसरा इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- क्या हम अपने जमाबंदी नकल भूमि के विवरण को अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं ?
– जी “हां” अगर आप अपने स्मार्टफोन के जरिए इस सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं तो आप राजस्थान भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जिसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है को अपनाकर जमाबंदी नकल और भूमि की जानकारी को घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं ।
- क्या हमें भूमि का विवरण देखने के लिए पैसे देने पड़ते हैं ?
– “नहीं” अगर आप apnakhata portal की सहायता से ऑनलाइन भूमि का विवरण या कोई भी जानकारी देखते हैं तो इसके लिए आपको किसी प्रकार के पैसे नहीं देना होता है ।
- क्या जमीन का नक्शा या भू नक्शा देखने की सुविधा भी उपलब्ध है?
– जी हाँ, इसके लिए राजस्थान सरकार ने भू-नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है|