KRIDN इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स ने शुरू किया भारत में अपना व्यापर, जानिए इस मोटरसाइकिल की खूबी और दाम

KRIDN इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स ने शुरू किया भारत में अपना व्यापर, जानिए इस मोटरसाइकिल की खूबी और दाम

 

भारतीय स्टार्टअप कंपनी KRIDN इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स ने शुरू किया भारत में अपना व्यापर। KRIDN ने अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरू कर दी है। अभी यह सिर्फ हैदराबाद और बेंगलुरु तक ही सिमित है। इस सेवा को 2021 तक सभी मेट्रो सिटी तक पहुँचा दिया जाएगा। KRIDN इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल शुरुआती दाम 1 लाख 29 हज़ार रुपए है।

 

KRIDN इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 4 घंटे की सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर चलेगी। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इको मोड पर 110 किलोमीटर तक चलेगी और जनरल मोड पर 80 किलोमीटर तक। इस वाहन में हब – माउंटेन इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह हब – माउंटेन इलेक्ट्रिक मोटर 5.5 Kwh की पावर प्रदान करते है। साथ ही साथ इसमें इस वाहन में 3Kw की लिथियम आयन भी है।

KRIDN इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मोबाइल स्टैंड, टाइम रिंगिंग लाइट, ब्लूटूथ और ऑडोमीटर भी है।