Froud Website से हो जाये सावधान ,:10 हजार से अधिक लोगो को बनाया निशाना 5 गिरफ्तार 60 से अधिक फर्जी वेबसाइट बनाकर 25 करोड़ की ठगी
साइबर सेल ने 60 से धिक् फेक शॉपिंग वेबसाइट के जरिए देशभर के 10 हजार से अधिक लोगो से 25 करोड़ की साइबर ठगी के आरोप में 5 लोगो को गिरफ्तार किया है इनकी पहचान विजय अरोड़ा, मनमीत सिंह, राजकुमार, प्रदीप कुमार, और अवतार सिंह,के रूप हुई है विजय अरोड़ा मास्टरमाइंड है ये सभी आरोपी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ब्रांडेड कपडे और अन्य महंगे प्रोडेक्ट को कम दामों में सेल का झांसा देते थे पेमेंट के बाद आरोपी सामान नहीं भेजते थे अगर भेजते भी तो बेहद घटिया क्वलिटी का डीसीपी अन्येष रॉय ने बताया पिछले कुछ समय से साइबर सेल के पास इसी मडसऑपरेंडी की काफी शिकायते आ रही थी ज्यादातर शिकायतों में वेबसाइट पर टैब की बुकिंग की गई थी टेबलेट के लिए 3699 या 3999 रूपये लिए गए पेमेंट करनी के बाद सामान नहीं मिला साइबर सेल ने जाँच की तो पता चला की वेबसाइट को ठगी करने के लिए ही बांया गया है जाँच में सामान जिन लोगो से पीड़ितों ने सम्पर्क किया तह पुलिस ने उन नम्बरो के आलावा उन खातों की जाँच की जिसमे पैसे ट्रंसफर हुए फिर पश्चिम विहार में रेड कर विजय अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया इसके बड्ड बाकि चारो को पकड़ा गया प्रदीप बेहद हाईटेक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की मदद से फर्जी वेबसाइट को सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर ला डेटा था कोई भी गूगल या दूसरे ब्राउजर पर जब सामान खरीदने के लिए सर्च करता तो सबसे ऊपर इसकी ही फर्जी वेबसाइट दिखाई देती थी लोग आसानी से इनके झांसे में आ जाते थे आरोपियों ने पिछले तीन सालो के दौरान 60 से अधिक फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगो से ठगी की हल में प्रदीप 30 वेबसाइटस बनाकर विजय को दी थी प्रदीप ने बताया की वेबसाइट पर हर बुकिंग के उसे 250 रूपये मिलते थे यदि दिन में 100 लोगो ने सामान बुक किया तो प्रदीप को सीधे 25 हजार रूपये मिलते थे।
Also Read
टी20 वर्ल्ड कप 24 अक्टूबर को भिड़ेंगी दोनों चिर प्रतिद्व्न्दी टीमें पहले मैच में पाक से भिड़ेगा भारत