How To Apply New Ration Card Online ;- नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे करें।आवेदन
How To Apply New Ration Card Online ;-
How To Apply New Ration Card Online ;- नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे करें।आवेदन , सरकार की राशन कार्ड योजना से बहुत कम रूपये में राशन दिया जाता है। लेकिन ये लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलता है जिनके पास राशन कार्ड होता है। अधिक संख्या में लोगों का राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है और उन्हें मालूम भी नहीं है की नए राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करते है ?
नए राशन कार्ड दो तरीके से बनाये जाते है। जैसे कि आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें (वो ऑफलाइन )दूसरा कि ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
पर बहुत से लोगो को इसके बारे में नहीं मालूम है। जिसके कारण उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है।
How To Apply New Ration Card Online ;-
1 सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। राशन कार्ड फॉर्म आपको ऑनलाइन या ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग के कार्यालय से मिल जायेगा।
2 फॉर्म प्राप्त करने के बाद उसे ध्यान से भरें। जैसे – आवेदक का पूरा नाम, घर के सदस्यों का नाम आदि।
3 फॉर्म में आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी लगेगा। इसे निर्धारित बॉक्स में जरूर लगाएं। आवेदन फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक
का हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान जरूर लगाएं।
4 आवेदन फॉर्म में आवेदक का पता एवं सभी सदस्यों का आधार नंबर भी जरूर भरें।
5 इसके बाद निर्धारित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी फॉर्म के साथ अटैच करें। सभी दस्तावेज की लिस्ट नीचे दिया गया है।
6 अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को अपने राशन दुकान या खाद्य विभाग में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
7 अगर आप नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करना चाहते है तो नजदीकी CSC सेंटर यानि ग्राहक सेवा केंद्र में जाये। वहां कुछ शुल्क लेकर आपका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जायेगा।
8 आवेदन जमा होने के बाद आवेदन की छानबीन किया जायेगा। आवेदन सही पाए जाने पर निर्धारित समय में आपको राशन कार्ड जारी हो जायेगा।
9 आवेदन जमा करने के उपरान्त आवेदन की पावती लेना ना भूलें।
New Ration Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
1 .मतदाता पहचान पत्र।
2 .मुखिया का पासपोर्ट साइज़ की 3 फोटोग्राफ।
3 .ड्राइविंग लाइसेंस।
4 . पैन कार्ड की फोटोकॉपी।
5 आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
6 आय प्रमाण पता
7 टेलीफ़ोन बिल जो आवेदक के नाम पर हो।
8 एलपीजी कार्ड जो आवेदक के नाम पर हो।
9 मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी।
Australia lottery result today 15-12-2021