IBPS Recruitment #2020 :-Applications Invited For Banker Faculty &Officer Posts ,Apply Now

IBPS Recruitment #2020 :-Applications Invited For

Banker Faculty &Officer Posts ,Apply Now .

 

IBPS Bharti 2020 ;-इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection ,)ने प्रोफ़ेसर ,असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ,फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

 

IBPS Recrutiment 2020 :-इस भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल IBPS की वेबसाइड ibps.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही निर्धारित प्रारूप से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 तक कर सकते है

 

 

IBPS Bharti 2020 ;-इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection ,)ने प्रोफ़ेसर ,असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ,फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया गया है।   इस भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल IBPS की वेबसाइड ibps.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही निर्धारित प्रारूप से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 तक कर सकते है ibps के पदों की संख्या 29 पद खाली है और पदों का विवरण ,आयुसीमा। चयन प्रक्रिया।,आवेदन फीस ,वेतन और महत्वपूर्ण तिथि ,मापदंड अन्य सभी जानकारी नीचे दी गई है। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिये ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़

 

IBPS के पदों का विवरण :

 

1.सहायक प्रोफ़ेसर -4 पद

  1. प्रोफ़ेसर -2 पद
  2. एसोसिएट प्रोफ़ेसर –2 पद
  3. रिसर्च एसोसिएट -5 पद
  4. फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट -5 पद
  5. रिसर्च एसोसिएट तकनीकी -1 पद
  6. हिंदी अधिकारी -3 पद

8 . एनालिस्ट प्रोग्रामर -विंडोज -2 पद

9 एनालिस्ट प्रोग्रामर -लिनक्स -1 पद

10 ID प्रशासक -1 पद

11 प्रोग्रामिंग असिस्टेंट -3 पद

 

पदों की संख्या :-  29 पद

 

आयु सीमा :- न्यूनतम आयु -21 वर्ष   और  अधिकतम – 55  वर्ष

महत्वपूर्ण तिथि :-ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू 10 जून 2020 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2020 तक

शैक्षिक योग्यता : –  उम्मीदवारो की शैक्षिक योग्यता ,पीएचडी और पोस्टग्रेजुवेशन में कम से कम 55 %होने चाहिये।

 

चयन प्रक्रिया :-उम्मीदवारो का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। पदों के अनुसार चयन प्रक्रिया के लिये ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखे।

परीक्षा का आयोजन :-ऑनलाइन परीक्षा 17  जुलाई 2020 को होने की सम्भावना है

 

आवेदन फीस :–1000 रु

 

 

सैलरी :-पदों के अनुसार अलग -अलग सैलरी  निर्धारित की गई इसकी अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन में देखे।

ऐसे करे आवेदन :-इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से 30 जून 2020 तक

आवेदन कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन यहाँ क्लिक करे

https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Advertisement-Various-Posts-in-IBPS.pdf

आधिकारिक वेबसाइड के लिये यहाँ क्लिक करे

https://ibps.in/

ऑनलाइन आवेदन की लिए यहां क्लिक करे

https://ibpsonline.ibps.in/ibpshomar20/