Idioms in Hindi .

Idioms  ( Muhavare)  in Hindi 2023 :- मुहावरे हिंदी में

 

“मुहावरे”(Idioms ) :-  मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है। जिसका अर्थ है। “-अभ्यास”.जब कोई शब्द -समूह या वाक्यांश लगातार प्रयोग के कारण सामान्य अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ व्यक्त करने लगे ,तो उसे  मुहावरा कहते  है।सामान्य:प्र्त्येक मुहावरा एक वाक्यांश होता है। लेकिन :प्र्त्येक वाक्यांश मुहावरा नहीं  होता हैमुहावरा तो किसी अर्थ विशेष में रूढ़ हो जाता है।.

 

ईद का चाँद होना – बहुत दिनों बाद दिखाई देना।

 

मुहावरो के प्रयोग से भाषा में सरलता ,रोचकता ,प्रवाह और चमत्कार आ जाता है। इसके प्रयोग से भाषा जीवंत और प्रभावशाली हो जाती है। और गहरे भावोको व्यक्त करने में  इनसे बहुत सहायता मिलती है।

मुहावरे :-जो वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर कोई विशेष अर्थ का बोध करता है।उसे मुहावरे कहते है।

 

मुहावरे                                                                    अर्थ

 

 

मुहावरे की विशेषताये :-

1 .मुहावरे का प्रयोग वाक्यांश के रूप में होता है। ,स्वतंत्र वाक्य के रूप में नहीं।

आँखो का तारा –    बहुत प्यारा

ईद का चाँद होना – बहुत दिनों बाद दिखाई देना

अगर -मगर करना  -बहाना बनाना -(टालमटोल करना )

अक्ल पर पत्थर पड़ना -बुद्धि से काम न लेना

अंक में  भरना -गले लगाना

अँगूठा दिखाना -किसी कार्य से साफ  मना करना

अपना उल्लू सीधा करना -अपना मतलब निकालना

अँधेरे घर का चिराग -इकलौता बेटा (पुत्र )

अक्ल का दुश्मन —   मूर्ख

अच्छे दिन आना -भाग्य खुलना

अपनी खिचड़ी अलग पकाना –   साथ मिलकर ना रहना

आँख पथरा जाना -देखते -देखते थक जाना

आँख मरना – इशारा करना

आँखो का काँटा होना -बुरा लगना

आँच ना आने देना -हानि ना होने देना

आँखों से गिरना -आदर कम होना /लज्जित होना

आसमान टूट पड़ना -अचानक विपति आना

आँसू पोछना -धीरज देना

आसमान पर चढ़ना -बहुत अभिमान होना

आकाश -पाताल का अंतर -बहुत अधिक अंतर

 

नो दो ग्यारह होना — भाग जाना

अँगूठा दिखाना –        साफ इंकार करना

कमर कसना –            तैयार होना

एक और एक  ग्यारह-  एक साथ होना

घी के दीये जलाना –     ख़ुशी मनाना

 

अरमान निकलना -इच्छाये पूरी होना (सपना साकार होना )

अस्ति -नास्ति में पड़ना – दुविधा(संकट ) में पड़ना

अल्बी -तलबी धरी रह  जाना – निष्प्रभावी होना

अधर काटना -बेबसी का भाव प्रकट करना

अन्न -जल बंधा होना -कही जाना और रहना जरूरी होजाना

 

 

अपने मुँह मियाँ मिठू बनना -आत्म प्रसंशा करना

अक्ल ख़र्च करना -समझदारी से काम करना

अन्न का टन्न करना -बनी चीज  को बिगड़ देना

अंदर होना -जेल में बंद होना

अपनी खाल में मस्त रहना -अपने हालात से संतुष्ट होना

अपना सा मुँह लेकर रह जाना -शर्मिंदा होना (लज्जित होना )

अल्ला मिया की गाय -सरल सहभाव होना

 

अक्ल चरने जाना -बुद्धिमता गायब हो जाना

 

अक्ल के अंधे -मुर्ख (बुद्धिहिन )

 

अक्ल का दुश्मन होना -महामूर्ख होना

अक्ल के घोड़े दौड़ना -केवल कल्पनाये करते रहना

अन्न न लगना –खा -पीकर भी मोटा ना होना

 

 

अपना उल्लू सीधा करना -स्वार्थ सिद्ध करना

आसमान पर थूकना -निर्दोष पर लांछन लगाना

आग पर पानी डालना -झगड़ा शांत करना

आँखे भर देखना -इच्छा भर देखना

आँख बिछाना -स्वागत करना (सम्मान करना )

आँख में घर करना – ह्दय (दिल )में रहना

आँखो में धूल डालना -धोखा देना

आँख चुराना -कतरना

आँख का काजल चुराना -सामने देखते -देखते सामान चोरी होना

आँखे चार करना -आमना -सामना करना

 

 

 

अँधेरे घर का उजाला -एकलौता बेटा

 

आँखों में खून उतरना -क्रोधित होना

आँखे मेली करना -दिखावे के लिये रोना

आँखे दिखना -धमकाना /डरना

आँख खिल जाना – अधिक खुश होना

आँखे फेरना -आलोचना करना (उपेक्षा करना )

आँखो पर चर्बी चढ़ना -घमंड होना

आँखे ठंडी करना -सुख प्राप्त करना

आँख लगना -नींद आना

आँखे भर आना -तंग आना

आँखो की रोशनी -अतिप्रिय होना

आँखों पर पर्दा डालना -धोखा देना

आँखे मुद लेना -मर जाना

आँखे नीची होना -शर्मिदा होना

 

आग में घी डालना –क्रोध को भड़काना

आटा गीला होना -मुसीबत में पड़ना

 

अंगूठे पर मरना -परवाह न करना

अंग न समाना -बहुत अधिक खुश होना

अंग -अंग ढीला होना -बहुत थकावट महसूस करना

अंधा बनाना -मुर्ख बनाकर धोखा देना

अँधेरी नगरी -जहाँ धांधली होना

 

अंग टूटना -थकान से शरीर में दर्द होना

 

अंगारे उगलना – गुस्से में कठोर शब्द कहना

अंगारो पर पैर रखना -खुद को खतरे में डालना

अंधे की लाठी -एकमात्र सहारा

अंक में समेटना -गोद लेना

अंगूर खट्टे होना -असफल होने पर किसी वस्तु की उपेक्षा करना

अंगूठी का नगीना -सुन्दर और सुशील

अंगारे बरसना -कड़ी धूप होना

आंटी मारना -कम तोलना

 

 

अंग बन जाना – सदस्य बनना

अंकुश लगाना -पाबंदी लगाना (रोक लगाना )

अण्डा देना -घर पर बैठकर अपना समय नष्ट करना

अन्न -जल उठना -प्रस्थान करना

अंधे के हाथ बटेर लगना -अनायास ही मिलना

अंधे के आगे बीन बजाना -व्यर्थ में प्रयास करना

इधर -उधर की ताकना -व्यर्थ में गप्पे मरना

ईद का चाँद होना -बहुत दिनों बाददिखाई देना

उँगली उठाना -दोष निकालना

उन्नीस बीस का अंतरहोना -बहुत कम अंतर होना

ऊँट के मुँह में जीरा -अधिक खाने वाले को बहुत कम देना

एक हाथ से ताली न बजना -किसी एक पक्ष का दोष न होना

कमर कसना -तैयार होना

कान लगाकर सुनना -ध्यान से सुनना

काँटे बिछाना -मार्ग में बाधा उत्पन्न करना

कच्ची गोलियाँ खेलना -अनुभव की कमी होना

कपोल -कल्पित होना -मनघड़त होना

कमर टूटना -हिम्मत हारना

कान का कच्चा होना -बिना सोचे समझे विश्वास करना

कलेजा फटना -असहनीय दुःख होना

कब्र में पैर लटकाना -मृत्यु के नजदीक(समीप ) होना

कंधे से कंधे मिलाना -सहयोग करना

किताब का कीड़ा -हर समय पढ़ना

कोल्हू का बैल -निरंतर कार्य करना

काँप उठना -घबरा जाना /डरना

वचन बदलो हिंदी में

10 lines on tiger in hindi essay/ bagh par 10 line nibadh