Income tax रिटर्न भरने की टेंशन खत्म नए ई-पोर्टल पर जोड़ सकेंगे CA जानिए कैसे उठा सकते है फायदा

Income tax रिटर्न भरने की टेंशन खत्म नए ई-पोर्टल पर जोड़ सकेंगे CA जानिए कैसे उठा सकते है फायदा

Income tax रिटर्न:नए ई-पोर्टल की ये सर्विस बेहद मददगार है उन टैक्सपेयर्स को इससे बड़ी राहत मिलेगा जो अपना इनकम टेक्स रिटर्न या दूसरा कोई फॉर्म भरने में मुश्किल महसूस करते है ये काम टैक्सपेयर्स की और से CA या ERI करेंगे आप इन्हे जोड़ या हटा सकेंगे।

नई दिल्ली: income tax return: इनकम टेक्स रिटर्न भरने में अगर आपको कोई परेशनी हो रही है तो इसके लिए कोई चार्टर्ड अकाउंटेंट खोजने की जरुरत नहीं है इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने आपकी ये मुश्किल आसान कर दी है।

Income Tax Return ऑनलाइन भरने का आसान तरीका, घर बैठे मिनटों में हो जाएगा  काम | Zee Business Hindi

 

टैक्सपेयर्स को मिलेगी CA ERI की मदद

इनकम टेक्स विभाग ने 7 जून को न्य ई-फाईलिंग पोर्टल लॉन्च किया था इस पोर्टल पर ITR फाईलिंग या दूसरी सबधित सेवाओं में सहायता के लिए अब टेक्सपेयर्स को चार्टर्ड अकाउंट (CA) ई रिटर्न इंटरमीडियरी (ERI)या किसी ओथ्ररइज्ड रिप्रेजेंटेटिव को जोड़ सकेंगे।

आप ई फाईलिंग पोर्टल पर my CA Service का इस्तेमाल करते हुआ अपने लिए किसी CA को जोड़ और असाइन कर संकेगे इतना ही नहीं आप किसी CA को हटा भी सकते है या पहले से असाइन किसी CA को वापस भी ले सकते है ये चार्टर्ड अकाउंट्स ई-फाईलिंग पोर्टल पर कई तरह से आपकी मदद कर  सकते है।

 

ई-फाईलिंग पोर्टल पर CA की मदद कैसे ले

तो चलिए हम आपको बताते है की कैसे आप-ई फाईलिंग पोर्टल पर CA सर्विसेज का फायदा ले सकते है आपको बस इस आसान सी प्रकिया का पालन करना है।

 

* सबसे पहले आपको इनकम टेक्स के ई-फाईलिंग पोर्टल

https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/aboutportal पर जाना है और लॉग-इन करना है।

*इसके बाद ऑथराइज्ड पार्टनर्स में जाकर my Chartered Accountants पर किल्क करना है।

* इसके बाद Add CA पर किल्क करे मेंबरशिप नंबर चार्टर्ड अकाउंटेंट का नाम और वेलिडेशन वैगरह की जानकारीया भरे।

* साडी डिटेल्स भरने के बाद ICAI डेटाबेस से वेलिटेशन के बाद आप असाइन CA की मदद ले सकेंगे।

 

CA कैसे आपकी मदद करेंगे

* एक पर जब टैक्सपेयर की तरफ से CA जुड़ जाएगा तो वो सभी जरुरी फॉर्म्स को भरने में मदद देगा।

* टैक्सपेयर्स के असाइन की हुए फॉर्म्स को ई-वेरिफाई करेगा।

* बल्क फॉर्म(FORM 15cb) को अपलोड करेगा।

* जितने भी फॉर्म भरे गए है उसे दिखाएगा अगर कोई दिक्क्त या शिकयत है तो उसे भी भरेगा।

* लॉग-इन को ज्यादा मजबूत सिक्योरिटी वाला बनाएगा।

इसके आलावा आप-e return intermediary(eri) की भी मदद ले सकते है CAS इंडियन इस्टीट्यूड ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स के सदस्य होते है जबकि e-riturn intermediary अथराइजड व्यक्ति होते है जो टैक्सपेयर्स की तरफ से उनका इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के साथ साथ और भी कई काम करते है।

 

ERIs को कैसे जोड़े

अगर आपको ERI की मदद चाहिए तो आपको my ERI service पर जाकर एक ERI को अपनी प्रोफ़ाइल में जोड़ना होगा अब जब चाहे इस ERI को हटा सकते है और दूसरा जोड़ सकते है एक ERI आपको अपने क्लाइंट पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है अगर आप ई-फाईलिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है तो ERI आपको कलाइंट के तोर पर जोड़ने से पहले रजिस्टर कर सकता है।

 

क्या करता है ERI

एक ERI आपके बहुत काम आ सकता है नए ई-फाईलिंग पोर्टल के मुताबिक अगर आप खुद अपने इनकम टेक्स से जुड़े मामलो में शमिल नहीं हो सकते है तो एक अधिक्कृत प्रतिनिधि वह वक्ती होता है जो आपकी और से स्पेसिफिक ऑथराइजेशन के साथ काम कर सकता है।

Also Read

IGNOU B.ED Entrance result 2021