Indian Railway News फिर से पटरी पर लौट रही है ये 6 स्पेशल ट्रेन चेक करे आपका रूट लिस्ट में है या नहीं।
6 Train s Service Restoration: ये ट्रेने 15 से 17 जून के बिच शुरू होंगी और अगले आदेश तक पटरी पर दौड़ेगी उत्तर रेलवे ने इस बारे में बयान जारी करके जानकारी दी है।
कोविड-19 की दूसरी लहर का असर काम होते ही भारतीय रेलवे ने कुछ और पैसेंजर ट्रेनों की सेवा बहाल करने का फेशला किया है उत्तर रेलवे चेत्रधिकार के विभिन रेलखंडो में संचलित की जाने वाली पूर्व में स्थगित 6 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचलन फिर से शुरू किया जा रहा है ये ट्रेने 15 से 17 जून के बिच शुरू होगी और अगले आदेश तक पटरी पर दौड़ेगी उत्तर रेलवे ने इस बारे में बयां जारी करके जानकारी दी है।
ट्रेने 15 से 17 जून के बिच शुरू हो रही 6 ट्रेने
* Train संख्या 12002/12001 नई दिल्ली-हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 17 जून से फिर से शुरू हो रही है।
* Train संख्या 04601 पठानकोर्ट-जोगिन्दरनगर स्पेशल 15 जून से फिर शुरू होगी।
* Train सांख्य 04602 जोगिन्दर-पठानकोर्ट स्पेशल 16 जून से फिर से शुरू होगी।
* Train संख्या 04647/04648 पठानकोर्ट-बैजनाथ पपरोला-पठानकोर्ट स्पेशल ट्रेने 15 जून से फिर शुरू होगी।
इन Tow Train के लिए 1 मिंट के अतिरिक्त अस्थायी Stopes
उत्तर रेलवे ने कहा है की Train संख्या 04647 पठानकोर्ट-बैजनाथ पपरोला स्पेशल के लिए नूरपुर
रोड गुलेर और कांगड़ा मंदिर पर 1 मिंट के अतिरिक्त अस्थायी स्टॉपपेज उपलब्ध करा जंगे ट्रेन सखंय 04648 बैजनाथ पपरोला-पठानकोर्ट के लिए भी नूरपुर रोड गुलेर और कांगड़ा मंदिर पर 1 मिंट के अतरिक्त अस्थायी स्टॉपपेज उपलब्ध कराए जाएँगे
Also Read Dayaben returns with a twist in Tarak Mehta