indian railways update news:

indian railways update news:

रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी फिर पटरी पर दौड़ेगी ये मेल-एक्सप्रेस ट्रेने यहाँ देखे पूरी लिस्ट

नई दिल्ही एजेंसी देश में कोरोना सक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे काफी काम होती जा रही है सक्रमण के घटते मामले को देखते हुआ भरतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है और एक बार फिर से नए ट्रेने शुरू करने की घोषणा की है रेल मंत्री और उतर पश्चिम रेलवे north western railways दवरा साझा की गई जानकारी के अनुसार रेलवे अलग-अलग रूट्स पर कई ट्रेनों का सञ्चालन शुरू करने जा रहा है रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट करते हुआ बताया की यात्रियों की सुविधा के लिए भरतीय रेल दवरा कई ट्रेने सेवाऍ शुरू की जा रही है उन्होंने आगे लिखा की विभिन राज्यों को कनेकट करती यह ट्रेने उतर प्रदेश के अनेक शहरों से होकर गुजरेगी और यात्रियों को सुविधजनक व् सुरक्षित सफर उपलब्ध कराएंगी।

उतर रेलवे northern railway अपने क्षेत्रधिकार के विभिन रेलखंडों में संचलित की जाने वाली पूर्व में स्थगित 50 पैसेंजर स्पेशन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है ये ट्रेने 10 से 18 जून के बिच शुरू होगी और अगले आदेश तक पटरी पर डिडेगी उतर रेलवे ने इस बारे में टिवीट और बयां जारी करके जानकारी दी है और ट्रेनों की डिटेल्ड लिस्ट भी जारी की है आइए जानते है किस रूट पर कोनसी ट्रेन चलेगी।

1-ट्रेन संख्या 02433 चेन्नई सेन्ट्रल से हजरत निजामुदीन तक राजधनी एक्सप्रेस ट्रेन 18 जून से आगामी निदेश तक सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को संचलित होगी।

2-ट्रेन संख्या 02434 हजरत निजामुदीन से चेन्नई सेंट्रल तक राजधनी एक्सप्रेस स्पेशन ट्रेन 16 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और बुधवार को संचलित होगी।

3-ट्रेन संख्या 02055 नई दिल्ली से देहरादून तक जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निदेर्श तक प्रतिदिन संचलित होगी।

4-ट्रेन संख्या 02056 देहरादून से नई दिल्ही तक जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रीतिदिन संचलित होगी।

5-ट्रेन संख्या 02057 नई दिल्ली से उन हिमाचल तक जनशताब्दी अक्शप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निदेश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

6-ट्रेन संख्या 02058 उन हिमाचल से नई दिल्ली तक जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निदेश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

7-ट्रेन संख्या 02402 देहरादून से कटा तक नंदादेवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निदेश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

8-ट्रेन संख्या 02401 कोटा से देहरादून तक  नंदादेवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचिलत होगी।

9- ट्रेन संख्या 02414 हजरत निजामुदीन से मडगांव तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को संचलित होगी।

10-ट्रेन संख्या 02413 मडगांव एक्सप्रेस से हजरत निजामुदीन तक स्पेशल तक ट्रेन 20 जून से आगामी निदेश तक सप्ताह में 2 दिन सोमवार और रविवार को संचलित होगी।

11-ट्रेन संख्या 02039 नीव दिल्ली से काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को संचलित होगी।

12-ट्रेन संख्या 02264 नई दिल्ली से काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

13-ट्रेन संख्या 02264 हजरत निजामुदीन से पुणे तक दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को संचलित होगी।

14-ट्रेन संख्या 02263 पुणे से हजरत निजामुदीन तक दुरंतो एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को संचलित होगी।

15-ट्रेन संख्या 04609 ऋषिकेश से श्री  वैषणव देवी कटरा तक हेमकुंड स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

16-ट्रेन संख्या 04610 श्री माता वैषणव देवी से श्री ऋषिकेश तक हेमकुंड स्पेशल ट्रेन 14 जून से  तक प्रतिदिन संचलित होगी।

17-ट्रेन सांख्य 02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

18-ट्रेन संख्या 02456 बीकानेर सराय रोहिल्ला तक एक्स्पर्श स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रीतिदिन संचलित होगी।

19-ट्रेन सख्या 04021 दिल्ली सराय रोहिल्ला से जयपुर तक सैनिक एक्स्पर्श स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में 3 दिन मंगलवार गुरुवार और शनिवार को संचलित होगी।

20-ट्रेन संख्या 04022 जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ल तक  एक्सप्रेस स्पेशल 16 जून से  निर्देश तक सप्ताह में 3  बुधवार   संचलित होगी।

21-ट्रेन संख्या 04554 दौलतपुर चौक से दिल्ली ज तक हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देह तक प्रतिदिन संचलित होगी।

22-ट्रेन संख्या 04553 दिल्ली ज से दौलतपुर चौक तक हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

23-ट्रेन संख्या 04525 अंबाला ज से श्रीगंगानगर तक इंटरसिटी एक्प्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून  निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

24-ट्रेन संख्या 04526  श्रीगंगानगर से अंबाला ज तक  इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

25-ट्रेन संख्या 04053 नई दिल्ली से अमृतसर तक शताब्दी एक्प्रेस स्पेशल ट्रेन 17 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में एक दिन गुरुवार को संचलित होगी।

26-ट्रेन संख्या 04054 अमृतसर से नई दिल्ली तक  एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 जून से आगामी निर्देश तक सप्ताह में एक दिन  संचलित होगी।

27- ट्रेन सांख्य संख्या 04307 प्रयागराज संगम से बरेली तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

28-ट्रेन संख्या 04308 बरेली से प्रयागराज संगम तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

29-ट्रेन संख्या 04211 आगरा केंट से नई दिल्ली तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल टेरन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

30-ट्रेन संख्या 04212 नई दिल्ली से आगरा केंट तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

31-ट्रेन संख्या 04215 प्रयागराज संगम से लखनऊ तक गंगा  एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

32-ट्रेन संख्या 04216 लखनऊ से प्रयागराज संगम तक गंगा गोमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

33-ट्रेन संख्या 04315 बरेली से नई दिल्ली तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देह तक प्रीतिदिन संचलित होगी।

34-ट्रेन संख्या 04316 नई दिल्ली से बरेली तक इंटरसिटी एक्स्पर्श स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

35 ट्रेन संख्या 04235 वाराणसी से बरेली तक एक्स्पर्श स्पेशल टर्न 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

36-ट्रेन संख्या 04236 बरेली से वाराणसी तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

37-ट्रेन संख्या 02091 देहरादून से कटदोगम तक जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल टर्न 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

38-ट्रेन संख्या 02092 कटडिगम से देहरादून तक जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

39-ट्रेन संख्या 05070 ऐशबाग से गोरखपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

40-ट्रेन संख्या 05069 गोरखपुर से ऐशबाग तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

41-ट्रेन संख्या 05104 मडुआडीह से गोरखपुर तक इंटरसिटी एक्स्पर्श स्पेशल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

42-ट्रेन संख्या 05103 गोरखपुर से  मडुआडीह तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल टर्न 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

43-ट्रेन संख्या 02531 गोरखपुर से लखनऊ तक इंटरसिटी एक्प्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून  निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

44-ट्रेन संख्या 02532 लखनऊ से गोरखपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल टर्न 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

45-ट्रेन संख्या 05009 गोरखपुर से मेलनि तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

46-ट्रेन संख्या 05010 मेलनि से गोरखपुर तक एक्प्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

47-ट्रेन संख्या 05044 काठगोदाम से लखनऊ ज तक एक्सप्रेस स्पेशस्ल ट्रेन 15 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

48-ट्रेन संख्या 05043 लखनऊ ज से काठगोदाम तक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

49-ट्रेन संख्या 05036 काठगोदाम से दिल्ली ज तक उतर सम्पर्ककरंति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

50-ट्रेन संख्या 05035 दिल्ली ज से कटगोड़म तक उतर  सम्पर्ककरंति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 जून से आगामी निर्देश तक प्रतिदिन संचलित होगी।

https://m.jagran.com