INDW vs ENGW 2nd T20I Highlights: भारत की इंग्लैंड पर रोमांचक जीत शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की धूम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को आठ रन से हराकर तीन मेचो की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली भारत के चार विकेट पर 148 राण के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 राण बनाए।
ओपनर शेफाली वर्मा की तूफानी पारी और स्पीनरो की कसी हुई गेंदबाजी से भारत ने रविवार को दूसरे महिला टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ रन से हरा दिया इस तरह महिला टीम ने 3 मेचो की सीरीज को 1-1 से बराबर किया शेफाली वर्मा (38 गेंदों पर 48 रन) और स्मृति मंधाना (16 गेंदों पर 20 रन) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के बिच में धीमे पड़ने और फिर दो रन के अंदर पवेलियन लौटने से भारत दबाव में आ गया।
इंग्लैंड को टैमी ब्यूमोंट (50 गेंदों पर 59 रन) और कप्तान हीथर नाइट (28 गेंदों पर 30 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को शुरूआती झटको से उबारा इन दोनों के लगातार गेंदों पर आउट होने के बाद भारत को वापसी का मौका मिल गया इंग्लैंड का स्कोर 14वे ओवर तक दो विकेट पर 106 रन था लेकिन आखिर में वह आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाया भारत की तरफ से लेग इस्पीनर पूनम यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर दो और ऑफ इस्पीनर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि स्नेह राणा ने चार ओवर में केवल 21 रन दिए।
इस तरह से इन तीन इस्पीनरो ने 12 ओवरों में केवल 56 राण दिए और तीन विकेट लिए अरुंधति रेड्डी ने अपने पहले ओवर में ही डैनी वाइट (तीन) को आउट करके भारत को अच्छी फॉर्म में चल रही नताली साइवर (एक) को सीधे थ्रो पर रन आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलायी इंग्लैंड हालांकि ब्यूमोंट के प्रयासों से पावरप्ले में 52 रन बनाने में सफल रहा ब्यूमोंट ने 39 गेंदों पर टी20 अंतराष्ट्रीय में अपना नौवा अर्धशतक पूरा किया।
दीप्ति शर्मा ने उन्हें पगबाधा आउट करके नाइट के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी अगली गेंद पर नाइट रन आउट हो गयी जबकि सेफिया डंकले (चार) भी नहीं थिक पायी जिससे भारत को वापसी का मौका मिल गया ब्यूमोंट ने अपनी पारी में साथ और नाइट ने चार चोक लगाए भारतीय इस्पीनरो ने इसके बाद शिकंजा कस दिया और श्रखला को जीवंत बनाए रखा तीसरा टी20 14 जुलाई को सह्मस्फोर्ड में खेला जाएगा।
शेफाली ने सोफी एक्स्लेस्टन पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ा और फिर कैथरीन ब्रंट के अगले ओवर में लगातार पांच चोक लगाए भारत का स्कोर चार ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 47 रन था लेकिन शेफाली अगली 11 गेंदों पर केवल एक रन बना पायी जिससे पावरप्ले में टीम 49 रन तक पहुंच पायी मंधाना आठवें ओवर से सराह ग्लेन ( 32 रन देकर एक) पर मिडऑफ के ऊपर से छक्का जड़कर चुप्पी तोड़ी लेकिन फ्रेया डेविस (31 रन देकर एक) के अगले ओवर में उन्होंने धीमी गेंद पर कवर पर आसान कैच थमा दिया।
हीथर नाइट ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए और शेफाली अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पायी उन्होंने ऑफ स्पीनर मैडी विलियर्स ( नौ रन देकर एक) के पहले ओवर में ही एक्रास द लाइन आकर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन नेट साइवर ने बेहतरीन कैच लपककर उनकी पारी का अंत क्र दिया अब हरमनप्रीत पर दररोमदार था उन्होने विलियर्स पर छक्का जड़कर अपने इरादे जतलाए लेकिन ग्लेन ने डेथ ओवरों से पहले ही हरमनप्रीत के तूफान को थाम दिया।
पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद पर भी उन्होंने लम्बा शॉट खेला लेकिन ब्रेंट ने लॉन्ग ऑफ पर डाइव लगाकर उसे कैच में बदल दिया भारत आखिरी चार ओवरों में अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाया उसने इस बिच दो चोक और एक छक्का लगाया तथा रचा घोष ( आठ) का विकेट गवाया स्नेह राणा आठ रन बनाकर नाबाद रही साइवर ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया।
TN 10th Result 2021 : Date, Tamilnadu SSLC Public Exam Results
————————-