JEE Main Result 2021 इन स्टूटेट्स ने किया top !
National testing agency ने joint entrance examination main के result जारी कर दिए है। कुल 6.52 लाख उम्मीदवार जिन्होंने paper 1 के लिए आवेदन किया था, वे website nta.ac.in ,jeemain.nic.in के माधयम से result देख सकते है। paper 1 बीई या बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। experts ने अनुमान लगाया की over all critical level के कारण, इस साल JEE Main के लिए कटऑफ 90 प्रतिशत के अधिक हो सकती है। परीक्षा को प्रभावित करने वाले विभिन कारको जैसे exams देने वाले कैंडिडेट्स, सीटों की सख्या , परीक्षा की कठिनाई स्तर , पिछले साल के कटऑफ आदि पर विचार करते हुए कटऑफ तैयार किया जा रहा है।
result चेक करने के लिए, उम्मीदवारो को आधिकारिक website पर ‘JEE Main result 2021 ‘ के link पर click करना होगा। एक नया page खुलेगा। अपना roll number और अन्य details डाले। अपना JEE MAIN Result download करे , आगे के संदर्भ के लिए एक print out ले। इस साल JEE MAIN कई सत्रों में आयोजित किया जा रहा है , फरवरी के बाद , इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 15 से 18 मार्च , 27 से 30 अप्रैल और 24 मई से आयोजित की जाएगी। JEE Main 2021 की final answer की को वेबसाइट – www.jeemain.nta.nic.in , www.nta.ac.in के माध्यम से देख और download कर सकते है।