Kamika Ekadashi 2021: सावन मास की पहली एकादशी 4 अगस्त को है जाने शुभ मुहूर्त,और पारण का समय
Kamika Ekadashi 2021 Date श्रावण मास यानि सावन की कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकदशी कहाँ जाता है कमिका एकादशी कब है जानते है।
Kamika Ekadashi 2021 Date->
श्रावण का महीना चल रहा है सावन मास का विशेष धर्मिक महत्व माना गया है ये पूरा महीना भगवान शिव को समप्रित है ये पूरा महीना भगवान शिव को समप्रित है सावन के म्हणे में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी खा जाता है।
कामिका एकादशी 2021 (Kamika Ekadashi 2021)
पांचग के अनुसार 04 अगस्त 2021 बुधवार को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा कामिका एकादशी को महत्पूर्ण एकादशी माना गया है शाश्त्रो में एकादशी व्रत का विशेष पुर्ण्य बताया गया है पौरणिक कथा के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण
कहने पर धर्मराज युधिष्टर ने एकादशी का व्रत रखा था एकादशी का व्रत सभी प्रकार के पापो को नष्ट करता है।
एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है वर्तमान समय में चातुमार्स चल रहा है चातुमार्स का प्रथम मास माना गया है इस एकादशी पर विधि पूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाए पुराण होती है।
कामिका एकादशी व्रत का शुभ महुर्त 2021
कामिका एकादशी व्रत- 4 अगस्त 2021
एकादशी तिथि का प्राम्भ 3 अगस्त 2021 को शाम 12 बाजकर 59 से
एकादशी तिथि समापन-4 अगस्त 2021 को शाम 3 बजकर 17 मिनट
कामिका एकादशी 2021 पारण मुहूर्त->
कामिका एकादशी व्रत में पारण मुहूर्त का भी विशेष धयान रखा जाता है मान्यता है की एकादशी व्रत का पारण विधि पूर्वक न होने से इस व्रत का पुराण लाभ प्राप्त नही होता है एकादशी व्रत का पारण द्व्द्शी की तिथि यानि 5 अगस्त 2021 गुरुवार को किया जाएगा पंचांग के अनुसार कामिका काद्शी का पारण प्रात 5 बजकर 45 मिनट से सुबह 8 बजकर 26 मिनट के मध्य कर सकते है परं के बाद दान आदि कार्य भी करना चाहिए।
Mata Laxmi Upay लक्ष्मी माता की कृपा पाने केलिए इन 10 उपाय करने वाले हो जाते है. मालामाल।