कार्तिक पूर्णिमा पर करें यह 5 उपाय, घर में खुशहाली और सुख – समृद्धि लाएंगी मां लक्ष्मी

कार्तिक पूर्णिमा पर करें यह 5 उपाय, घर में खुशहाली और सुख – समृद्धि लाएंगी मां लक्ष्मी

 

  • कार्तिक पूर्णिमा की शाम को तुलसी के वृक्ष के पास शुद्ध घी का दिया जरूर जलाएं और बाद में तुलसी के वृक्ष और दीपक की सात बार परिक्रमा करें। और घर के पास किसी नदी के किनारे शुद्ध घी का दिया जलाएं।
  • इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन सरसों का तेल, काले कम्बलका और काले तिल दान करें।
  • कार्तिक पूर्णिमा तड़के सुबह उठे और स्नान करके सूर्योदय को जलार्पण करें। जलार्पण के करते वक्त ॐ सूर्याय नमः का जाप करें।
  • शनि का ध्यान रखते हुए, इस बार सरको के तेल में काले तिल के दानों को डाल कर दान करें।
  • कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा घर में अवश्य करवाएं और भगवान सत्यनारायण को हलवा और खीर का भोग लगाएं।

 

कार्तिक पूर्णिमा की पूरी कथा, महत्व और शुभ मुहूर्त जानने के लिए यहाँ क्लिक करेhttps://sunstarup.com/kartik-purnima-2020/