Letter to Father

Letter to Father

अपने पिताजी को पत्र लिखकर अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव के विषय में बताइए।

 

C-136B, ब्लॉक – C,

पांडव नगर, पटपड़गंज,

नई दिल्ली – 110092

 

29th September, 2020

 

आदरणीय पिताजी

सादर प्रणाम !

कुछ दिन पहले आपकी कुशलता का पत्र मिला परंतु विद्यालय में व्यस्तता के कारण उसका उत्तर न दे सका, जिसके लिए में क्षमा चाहता हूँ।

पिछले एक पखवाड़े से हम सब छात्र और शिक्षक विद्यालय के वार्षिकोत्सव की तैयारी में एकजुट होकर कार्य कर रहे थे। अततः वह कल संपन्न हो गया। पिताजी आपको यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा की मुझे मुख्य अतिथि से दो पुरस्कार प्राप्त हुए – प्रथम, छटी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए और द्वितीय, अदम्य साहस दिखते हुए तरणताल से एक छोटे बच्चे को डूबने से बचाने के लिए। अन्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य का कार्यक्रम, एकांकी का मंचन और देश-प्रेम के गीत गाए जो मुख्य अतिथि ने बड़े प्रेम से देखे और सुने।

अंत में मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रगति की सराहना की और विद्यालय के प्रधानाचार्य को वार्षिकोत्सव में निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया।  शेष यहाँ सभी कुशल-मंगल है।  माताजी को प्रणाम।

आपका पुत्र

गगन करोतिया