LIC  NEW BEST  PLAN – SARJAL JEEVAN BIMA 859

LIC  NEW BEST PLAN – SARJAL JEEVAN BIMA 859

 

LIC PLAN NO 859 जैसा की उम्मीद किया जा रहा था की आई आई दी आई के गाइड अनुसार LIC भी एक स्टेण्डड इंसोरास प्लान लेकर आएगी LIC  ने  फाइनली स्टेण्डड  ट्रम इंसोरास प्लान लेकर आएगी जिसका नाम सरल जीवन बीमा है और उसको लॉन्च कर दिया है। हम जानेंगे सारे LIC के फायदे बारे में जैसे कि ये प्लान कब लॉन्च हो रहा है और कौन इसको ले सकता है। LIC का सरल जीवन बीमा जिसका प्लान नंबर 859 है। ये 16 अप्रैल 2021 से लॉन्च हो चूका है जिसमे कहा गया था कि हर जीवन बिमा का कंपनी को एक स्टैण्डर्ड इंडिविजुअल टर्म लाइफ इन्सुरांस प्लान लॉन्च करना था इसी के सिलसिले में LIC ने इस प्लान को लॉन्च किया है जैसा की आपको बताया गया है कि ये एक टर्म लाइफ इन्सुरांस प्लान है। जो साथ ही टर्म  इन्सुरांस नहीं जानते है उनको बता दें कि टर्म  इन्सुरांस एक निश्चित समय तक आपको आपके जीवन पर विस्कबरुईच देता है। ये सामान्य प्लान से थोड़ा सस्ता भी होता है  अब जानते हे इस प्लान के एलिजिबिलिटी कंडीशंस के बारे में कौन इस प्लान को ले सकता है।

कम से कम य बीमा 5 लाख रुपय का होगा और मैक्सिमम बीमा 25 लाख रुपय का होगा ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस प्लान का जो मिनिमम और मैक्सिमम सम अशुअर्ड है वो पर लाइफ बेसिक पर है यानि की अगर मन लीजिए अपने इस प्लान को पहेली पॉलिसी लिया है जो 10 लाख सम अशुअर्ड का है दुबारा इसी प्लान का आप दूसरी पॉलिसी लेना चाहते है तो आप 15 लाख और प्लान ले सकते है। यानि की टोटल आपको 25 लाख रूपीस का ही  सम अशुअर्ड मिल सकता है टीक वैसे ही अगर किसी व्यक्ति ने पहले ही 25 लाख रूपीस की पॉलिसी ले ली और वो दुबारा एक और प्लान 25 लाख रूपीस का लेना चाहे तो उसको ये प्लान नहीं मिल सकता है। इनसुअरड एक व्यक्ति को टोटल 25 लाख रूपीस से ज्यादा कब्रिज नहीं मिल सकते है। अगर हम एंट्री ऐज की बात करे तो य प्लान 18 साल से लेके 65 साल तक के लोगो को ही दिया जाता है।

पॉलिसी में टर्म 5 साल से लेकर 40 साल का तक ही एविलेबल है। लेकिन ध्यान रखने वाली बात य है कि मैक्सिमम मेचोरटी ऐज 75 साल है  यानि कि अगर कोई 65 साल का व्यक्ति ये पॉलिसी लेना चाहता है। तो उसको सिर्फ 5 साल का ही टर्म मिलेगा अगर प्रीमियम पेइंग टर्म की बात करें तो रेगुलर प्रीमियम में आपको  पॉलिसी के टर्म के बराबर ही प्रीमियम देना होगा लिमिटेड प्रीमियम ऑफसन में आप सिर्फ  5 साल या 10  साल प्रीमियम करने का ऑफसन चुन सकते है और सिंगल प्रीमियम में एक मोस्ट अमाउंट जमा करके भी पॉलिसी को आप सकते है। इस पॉलिसी में वेटिंग पेरोइड्स 45 दिन का है यानि कि अगर मान लीजिए किसी व्यक्ति की पॉलिसी लेने के 45 दिन के अंदर डेथ हो जाती है

तो उसको नॉमिनी को जमा प्रीमियम में से टैक्स काटके वापस कर दिया जायगा लेकिन अगर 45 दिन के अंदर एक्सडीडेन्ट की वजह से डेथ होती है तो तुरंत पूरा  सम अशुअर्ड का भुगतान नॉमिनी को कर दिया जायगा और 45 दिन के वेटिंग पेरोइड्स ख़त्म होने के बाद विष्काब्रिज शुरू हो जायगा यानि कि 45 दिन के पर चाहे नार्मल डेथ हो या एक्ससीडेंट सम अशुअर्ड का भुगतान नॉमिनी को कर दिया जयगा जैसा की आप सभी जानते है कि टर्म इंसोरेंस कोई मतुरिटी वेलु नहीं होती है। तो इस प्लान में भी कोई  मतुरिटी नहीं मिलेगी साथ ही साथ कोई राइडर भी उपलब्ध नहीं है। और अगर प्रीमियम  जमा करने की मोड की बात करे तो रेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम ऑप्शन में आपको साल में आधे महीने  में और मंथली प्रीमियम जमा कर सकते है यहाँ पे ध्यान देने वाली बात यह है कि यहाँ पे आपको क्वाटर्ली मोड में जमा करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा और सिंगल प्रीमियम ऑप्शन में आपको एक मुस्त पैसा जमा करना पड़ेगा ध्यान रहे रेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम ऑप्शन में क्वाटर्ली मोड में

प्रीमियम करने की सुविधा आपको उपलब्ध नहीं है इस पॉलिसी में सरेंडर और लोने की बात करते है  तो अगर आपने रेगुलर प्रीमियम ऑप्शन चुना है। तो आपको कुछ समय तक  नहीं मिलेगा सिंगल प्रीमियम ऑप्शन में आप कुछ पैसा वापस प्राप्त कर सकते है। अगर आप पॉलिसी को केंसिल करते है तो लिमिटेड प्रीमियम ऑप्शन भी अगर आपने दो लगातार सात दो साल लगातार आपने प्रीमियम दिया है तो भी आपको पॉलिसी केंसिल कराने पर कुछ पैसा वापस मिलेगा अब बात करते है लोने की अगर लोने की बात करे तो इस पॉलिसी में लोने की सुविधा उपलब्ध नहीं  है। य आपका LIC पॉलिसी का प्लान बताया गया है।

 

https://sunstarup.com/lic-jeevan-lakshya-plan-933-all-details-in-hindi/