LIC jeevan labh policy 2021 :-2 लाख के बिमा पर मिलेगा 5.25 लाख का रिटर्न मात्र 26 रुपये/दिन

LIC jeevan labh policy 2021:- 2 लाख के बिमा पर मिलेगा 5.25 लाख का रिटर्न वह भी मात्र 26 रुपये

LIC jeevan labh policy 2021

RAM ने प्रीमियम के रूप में 149045 रुपये का भुगतान किया जबकि उन्हें मेच्योरिटी के रूप में 525000 रूपये की प्राप्ति हुई सबसे बड़ी बात की यह मेच्योरिटी पूरी तरह से Tax free होगी इस Policy में डेथ बेनिफिट भी है।

LIC के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान में से एक  jeevan labh policy के बारे में इस Policy के फायदे को जानने के लिए 2 लाख के सम अस्योर्ड या बिमा के बारे में जान सकते है इससे आपको यह पता चल जागे की 2 लाख का बिमा करने पर मेच्योरिटी के वक्त कितना पैसा मिलेगा और Monthy प्रीमियम के तोर पर कितने रुपये चुकाने होंगे।

यह Policy दड़ो फायदे के साथ मिलती है पहला है वेस्टेड सिम्पल रिवीजनरी बोनस और दूसरा फ़ाइनल एडिशनल बोनस यानि की पॉलिसीहोल्डर को इस बिमा के साथ दो-दो बोनस का फायदा मिलता है इस Policy को लेने के लिए न्यूनतम उम्र 8 yearहै यानि जिन बच्चो की उम्र 8 साल पूरी हो गई है वे इस Policy को लेने के लिए योग्य मने जाते है यह Policy तीन तरह के पीरियड के साथ बेचीं जाती है 16 साल 21 साल और 25 साल के लिए कोई व्यत्कि यह पॉलिसी ले सकता है इस Policy को 50 yearसे लेकर 59 year तक के लोग ले सकते है यह Policy कम से कम 2 लाख से ऊपर का प्लान आप 10 हजार के मल्टीपल में ले सकते hai.

Rajshree Lottery Result today live 05-07-2021

Policy period

अगर 16 year के लिए Policy लेते है तो 10 साल तक प्रीमियम चुकाना होगा इसी तरह 21 year की Policy के लिए 15 year और 25 year की Policy के लिए 16 साल प्रीमियम का पेमेंट करना होगा यह लिमटेड प्रीमियम Policy है जिसमे Policy पीरियड से कम अवधि तक प्रीमियम चुकाना होता है इस Policy में आप 4 तरह का राइडर भी ले सकते है First एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसएब्लिटी बेनिफिट राइडर दूसरा है एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर तीसरा है न्यू टर्म अश्योरेंस राइडर और चौथा है न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर

30 साल के Ram ने जीवन लाभ बिमा खरीदी है RAM  ने 25 साल के Policy टर्म के लिए 2 लाख सम अस्योर्ड का बिमा खरीदा है उपेंद्र को इस Policy के लिए 16 year तक प्रीमियम भरना होगा अगर RAM मंथली प्रीमियम चुकाना चाहते है तो उन्हें 794 रूपये हर महीने देने होंगे अगर सालाना प्रीमियम देना हो तो 9340 रूपये देने होंगे इस तरह RAM  पुरे Policy पीरियड के दौरान 149045 रूपये भरेंगे Policy 25 साल बाद मेच्योर हो जाएगी और उपेंद्र को एकमुश्त 5 लाख रूपये से ज्यादा मिलेंगे उन्हें सम अस्योर्ड के रूप में 2 लाख वेस्टेड सिंपल रिवीजनरी बोनस के तहत 235000 रूपये फ़ाइनल एडिशिनल बोनस 90000 रूपये मिलेंगे इस हिसाब से कुल मेच्योरिटी 525000 रूपये के हिसाब से बनती है।

कितने रूपये जमा पर कितने का फायदा

Ram प्रीमियम के रूप में 149045 रूपये का भुगतान किया जबकि उन्हें मेच्योरिटी के रूप में 52500 रूपये की प्राप्ति हुई सबसे बड़ी बात की यह मेच्योरिटी पूरी तरह से  Tax Free होगी इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट भी अगर Ram पीरियड के दौरान ही परिवार के बिच नहीं रहते तो नॉमिनी को डेथ बेनिफिट का फायदा मिलेगा।

इसके तहत सम अस्योर्ड का 2 लाख रूपये वेटेड सिंपल रिवीजनरी बोनस और फ़ाइनल एडिशनल बोनस का लाभ मिलेगा बोनस की राशि तभी ज्यादा होगी जब policy ज्यादा दिनों के लिए चली होगी पॉलिसी लेने के 2 साल बाद बीमाधरक policy को सरेंडर कर सकता है लेकिन सरेंडर करने पर नुकसान होता है इस बात का ध्यान रखकर ही पॉलिसी को सरेंडर करे।

Also Read

RCF Kupurthala Apprentice Result 2021 released