LPG Gas Subsidy का पैसा खाते में नहीं आ रहा है तो करें यह छोटा सा काम

LPG Gas Subsidy का पैसा खाते में नहीं आ रहा है तो करें यह छोटा सा काम

LPG Gas Subsidy Latest Updates: एलपीजी सिलिंडर के दाम लगातार बढ़ रहे है हर महीने घरेलू गैस के नए दाम जारी होते है ऐसे में लोगो के लिए सब्सिडी के रूप में आने वाला पैसा बेहद अहम् है लेकिन कई बार सब्सिडी का पैसा लोगों के खाते में नहीं आता है आज हम बताने जा रहे है की अगर आपके खाते में सब्सिडी ना आये तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते है।

इसके लिए एक टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया गया है जहां से आप सब्सिडी के आलावा अन्य समस्याओ से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके अपनी समस्या साझा कर सकते है लेकिन शिकायत करने से पहले आपको एक बार यह सुनिश्रित कर लेना चाहिए की आपके खाते में पैसा आ रहा है या नहीं कई बार बैंक में पैसे आने के दौरान फ़ोन पर अमाउंट क्रेडिट क मेसेज नहीं आता है।

LPG सब्सिडी न आने के कारण

आधार का गैस सिलेंडर से लिंक ना होना :सब्सिडी नहीं मिलने का एक कारण आधार को अपने गैस सिलेंडर से लिंक न करना भी हो सकता है LPG Gas Subsidy देश के हर राज्य में अलग-अलग तय होती है जिनकी सालाना आय 10 लाख रूपये इससे ज्यादा है उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है 10 लाख रूपये की इस सालाना आमदनी को पति -पत्नी दोनों की आमदनी के साथ जोड़ दिया जाता है वही आप रसोई गैस की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी सब्सिडी से जुडी जानकारी प्रपात कर सकते है।

ऐसे चेक करें LPG सब्सिडी का पैसा

आप एलपीजी गैस सब्सिडी का पता खुद से भी कर सकते है इसके लिए आपको दिए गए प्रोसीजर को फॉलो होगा और इस तरह आप अपनी रसोई गैस एलपीजी सब्सिडी स्टेटस खुद से जान पाएंगे।

आधार को गैस सिलेंडर से लिंक करना

सबसे पहले आपको लिंक http://mylpg.in/पर किल्क करना होगा अपनी 17 अंको की LPG id भरने के बाद वहां अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर लिखे कॅप्टचा कोड भरकर आगे बढ़े इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा अगले पेज पर अपना ईमेल आईडी डालकर पासवर्ड जनरेट करें ई-मेल पर एक एक्टिवेशन लिंक दिखाई देगा उस पर किल्क करें लिंक पर किल्क करते ही आपका खाता सक्रिय हो जाएगा उसके बाद आप mylpg.in पर जाए और लॉग-इन करें यदि आपका आधार कार्ड LPG खाते से जुड़ा है तो उस पर किल्क करें ीके बाद व्यू सिलिंडर बुकिंग हिस्ट्री/ट्रांसफर की गई सब्सिडी का विक्लप दिखाई देगा इस तरह आप एलपीजी सब्सिडी की जानकारी खुद से ही जान सकते है।