Ministry Of Defence Recruitment ;-2020 -54 ग्रुप -C पदों के लिये आवेदन आमंत्रित ,जल्दी करे। आवेदन

 

Ministry Of Defence Recruitment ;-2020 -52 ग्रुप -C पदों

के लिये आवेदन आमंत्रित ,जल्दी करे। आवेदन

 

रक्षा मंत्रालय भर्ती 2020 -:रक्षा मंत्रालय ,155 बेस स्कूल ने स्टेनो -.II ,चौकीदार ,सफाई वाला ,वार्ड असिस्टेंट ,कुक ,नाई ,वाशरमैन ,ट्रेलर ,ट्रेडमैन ,माली ,मेड ,पेंटर ,कारपेंटर ,आदि पदों पर, ग्रुप C पद पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है।

 

Ministry Of Defence Recruitment 2020 = रक्षा मंत्रालय भर्ती 2020 -:रक्षा मंत्रालय,155 बेस स्कूल ने स्टेनो -.II ,चौकीदार ,सफाई वाला ,वार्ड असिस्टेंट ,कुक ,नाई ,वाशरमैन ,ट्रेलर ,ट्रेडमैन ,माली ,मेड ,पेंटर ,कारपेंटर ,आदि पदों पर, ग्रुप C पद पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती की प्रकाशित होने वाली तिथि से 21 दिन के (26 जून 2020 तक ) के अंदर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

रक्षा मंत्रालय भर्ती के कुल पदों की संख्या =54 पद

Ministry Of Defence Recruitment 2020 summary

पदों का विवरण :-

  1. चौकीदार -1 पद
  2. वार्ड सहायिका -17 पद
  3. स्टोनों II -2 प द
  4. बार्बर -2पद
  5. सफाई वाला -5 पद
  6. वाशरमैन -5 पद
  7. सफाई वाली -6 पद

8 . दर्जी -2 पद

9 माली -7 पद

10 ट्रेड्समैन मेट -3 पद

11 .कारपेंटर -1 पद

12 पेंटर -1 पद

13 कुक -2 पद

 

रक्षा मंत्रालय भर्ती के उम्मीदवारो की आयु सीमा :-18 से 30 वर्ष (X Searvice man के लिये छूट का प्रावधान रखा गया है )

 

महत्वपूर्ण तिथि :- प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिनों के (26 जून 2020 ) अंदर।

शैक्षिक योग्यता :-10 tn /12 th पास

 

सैलरी :-कुक ,कारपेंटर ,पेंटर -19900 रु प्रतिमाह

स्टेनो II -25500 रु प्रतिमाह ,और अन्य सभी -18000 प्रतिमाह

 

ऐसे करे आवेदन ;-इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप मेंप् के लिए आवेदन कर

सकते है और शैक्षिक प्रमाण पत्र की सत्यापित की फोटोकॉपी ,पास पोस्ट साइज की

फोटो और 2 रूपये के पोस्टल स्टाप के साथ स्व -संबोधित लिफाफे के साथ अपना

बायोडाटा भेज सकते है। विज्ञापन के प्रकाशित होने की तिथि से 21 दिनों के अंदर

”कमांडेड 155 बेस अस्तताल पिन -784001 ,तेजपुर ”के पते पर भेज सकते है।

 

अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन यहाँ क्लिक करे

155-Base-Hospital-Recruitment-2020

आधिकारिक वेबसाइड के लिये यहाँ क्लिक करे।

https://mod.gov.in/